समय का सदुपयोग करें,एक लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करे : दीपेश साहू विधायक बेमेतरा
Make good use of time, study with a goal in mind: Deepesh Sahu MLA Bemetra
*समय का सदुपयोग करें,एक लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करे : दीपेश साहू विधायक बेमेतरा*
The narad news 24,,,,,,,बेमेतरा विधायक दीपेश साहू आज ज़िला मुख्यालय बेमेतरा के बालक हाई स्कूल द्वारा आयोजित “स्नेह सम्मेलन एवं वार्षिकोत्सव समारोह ” में शामिल हुए। विधायक ने शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूली बच्चों की देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देखी और बच्चों का ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया।
विधायक साहू ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें बोर्ड परीक्षा की बेहतर तैयारी करने के लिए टिप्स भी बताए। उन्होंने ने छात्रों से कहा कि वे लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करे। समय का सदुपयोग करें। पढ़ाई में ध्यान दे।
साहू ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे नैतिक मूल्यों को बनाए रखने की सलाह दी।उन्होंने कहा कि मुझे सेवा के लिए आप लोगो ने विधायक चुनकर विधान सभा में भेजा है,मुझे विद्यालय परिवार ने याद किया इसके लिए आभार व्यक्त करता हूँ और मै क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाता हू कि क्षेत्र के विकास के लिए पुर्णतः संकल्पित होकर काम करुगा और हर दुखसुख में हमेशा साथ रहुगा।
तत्पश्चात शाला प्रबंधन समिति की पूरी टीम के द्वारा बेमेतरा के नवनिर्वाचित विधायक दीपेश साहू को विधायक बनने पर मोमेंटो भेटकर सम्मानित किया गया l
इस दौरान पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, मोंटी साहू, विकास तंबोली, नीतू कोठारी, परमेश्वर साहू,तुषार साहू, योगेश वर्मा, सत्या साहू गौरव साहू, धर्मेंद्र साहू आदि उपस्थित रहे।