BJPBJP CGBREKING NEWSEDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़बधाई शुभकामनाएंमुख्यमंत्री विष्णुदेव सायराजनीतिरोजगारव्यापारशिक्षास्वास्थ विभाग
सीएम,साय का बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 88 आईएएस के तबादले, रायपुर समेत 19 जिलों में नये कलेक्टर, आईपीएस मयंक श्रीवास्तव को जनसंपर्क की कमान,
88 आईएएस अफ़सरों के साथ एक आईपीएस अफ़सर को नई जिम्मेदारी सौपी गई है.

The narad news 24,,,,रायपुर. छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के क़रीब एक महीने बाद बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है. बुधवार की देर रात तबादला सूची जारी किया गया. इस सूची में 88 आईएएस अफ़सरों के साथ एक आईपीएस अफ़सर को नई जिम्मेदारी सौपी गई है.
साय सरकार ने सूबे के 19 जिलों में नये कलेक्टर बिठाए हैं. वहीं मंत्रालय में हुए अहम फेरबदल में कई बड़े चेहरों को इधर से उधर किया गया है. गौरव सिंह को रायपुर का कलेक्टर बनाया गया है. जनसंपर्क विभाग की कमान आईपीएस अधिकारी मयंक श्रीवास्तव को सौंपी गई है.