The Narad News 24 ,,,,, रायपुर। नारी गौरव सम्मान समारोह वृंदावन हॉल में कार्यक्रम रखा गया था जिसकी आयोजक निवेदिता चटर्जी ने बताया कि यह कार्यक्रम माँ परम ज्योति सेवा संस्थान द्वारा किया गया , ऐसे कई कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के बाहर हुआ है पर अब यह पहल राजधानी रायपुर में किया गया जिसमें विभिन क्षेत्र से महिलाएं आमंत्रित थी जिनको मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह छाबड़ा जी अध्यक्ष अल्प संख्यक आयोग ने शील्ड तथा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया तथा ऊर्जावान भाषण से महिलाओं में नई ऊर्जा भर दी गई।
माँ परम ज्योति सेवा संस्थान के इस कार्यक्रम में सायरा खान, सुनीता शर्मा ने विशेष सहयोग किया साथ ही कसडोल से नीलू जी , प्रेमलता जी,भिलाई से शिप्रा भौमिक जी गीता जी ,अपर्णा जी, पिंकी जी वरिष्ट जन पार्वती जी, अकदा जी , प्रेमलता जी सुधा जी, भोज कुमारी जी , ममता जी, गंगा जी आदि बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्तिथि कार्यक्रम में रही एवम सम्मान किया
गया।