वॉयस ऑफ छत्तीसगढ़ के द्वारा “INDRA-DHANUSH” (नए-पुराने और छत्तीसगढ़ी गीतों का कार्यक्रम) के सुमधुर गीतों से श्रोता हुए मंत्र मुग्ध”
Listeners were mesmerized by the melodious songs of "INDRA-DHANUSH" (program of new-old and Chhattisgarhi songs) by Voice of Chhattisgarh.

The Narad News 24,,,,रायपुर 22-12-2024, बॉलीवुड और छालीवुड नए-पुराने और छत्तीसगढ़ी गीतों की श्रृंखला पर “वॉयस ऑफ छत्तीसगढ़, रायपुर” के डा० मंजीत सिंह, आशुतोष अग्रवाल, सुनील जैन, कुंदन सिंह ठाकुर, बबिता मिश्रा, माधुरी पांडेय और अन्य सदस्यों द्वारा आयोजित “INDRA-DHANUSH” कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए गायक और गायिकाओं ने अपने गायन से उपस्थित श्रोताओं का दिल जीता । कार्यक्रम शहर के मौदहा पारा, रजबंधा मैदान स्थित मायाराम सुरजन हॉल में सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक आयोजित यह कार्यक्रम बहुत सफल रहा । टीम द्वारा सभी कलाकारों के लिए नाश्ता और भोजन की व्यवस्था की गई थी ।
बॉलीवुड एवं छालीवुड के मशहूर गायक गायिकाओं ने एक से बढ़कर एक सुपर डुपर हिट गीत दिए हैं । इसी गीतों को मौजूद कलाकारों ने गाया ।
ज्ञात हो कि “टीम वॉयस ऑफ छत्तीसगढ़, रायपुर” के द्वारा हर तीन या चार महीने में इस प्रकार का आयोजन किया जाता है जिसमें छत्तीसगढ़ के दूरस्थ जिले के कलाकार आकर अपना जलवा बिखेरते हैं । उसी क्रम में 22.12.2024 को यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम अपने शेरों शायरी और मुहावरे से बिलासपुर के “श्री शिवशंकर (राजू) अग्रवाल जी” द्वारा बेहतरीन मंच संचालन से उपस्थित श्रोताओं का दिल जीत लिया ।
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के अलावा दूसरे जिलों से भी गायक कलाकारों ने रायपुर आकर अपनी प्रस्तुति दी । गायक कलाकारों के गाने सुनकर सभी श्रोता झूमने और नाचने और खुद भी गाने लगे । कार्यक्रम में गायक कलाकारों में रायपुर से क्रमशः डॉ. मंजीत सिंह, श्रीमती बबीता मिश्रा, श्रीमती वीणा मिश्रा, श्रीमती ममता थानथराते, श्री हिमांशु श्रीवास्तव, श्रीमती सुलोचना सूरज, श्री उत्तम सूरज, श्रीमती वर्षा खेरडेकर, श्री प्रमोद साहू, sश्रीमती साधना उपाध्याय, श्री सुनील जैन, सुश्री वर्षा मनहर, श्रीमती वंदना तिवारी, श्री नीरज पाण्डेय, इं. अजय पनिकर, डॉ. सुनील शुक्ला, श्रीमती ऊषा शर्मा, श्री विनोद कुमार वाल्मीकि, बलौदाबाजार से श्री आशुतोष अग्रवाल, बिलासपुर से क्रमशः श्री कुंदन सिंह ठाकुर, श्री शिव शंकर अग्रवाल, श्री संजय पांडेय, श्री विनय पांडे, भिलाई से क्रमशः श्री कुलेश्वर दिल्लीवार, श्री राजेश शुक्ला, श्री रमेश शर्मा, श्री संदीप मिश्रा, श्री प्रवीण शर्मा, फ़िंगेश्वर से श्री धनंजय हरित, दुर्ग से श्री दुर्गेश शर्मा, कोरबा से श्री नरेश सारथी, धमधा से श्रीमती शारदा यादव, श्री उमेश चंद्र यादव, खैरागढ़ से श्री पी सी साहू सर, श्रीमति कल्पना साहू, राजनांदगांव से श्रीमति माधुरी पांडेय, श्री योगराज साहू, डोंडि से श्रीमती मंजू शर्मा, डोंगरगढ़ से श्री अजय सिंह ठाकुर, नारायणपुर से छत्तीसगढ़ी गीतों की कुशल गायिका एवं कराओके मेकर श्रीमति पूर्णिमा ठाकुर सभी ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन गीतों की प्रस्तुति दी । श्रीमती पूर्णिमा ठाकुर ने भरपूर नृत्य किया और पूरे कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी वेशभूषा से श्रोताओं का ध्यान आकर्षित किया.
अंत में सुश्री रानू विश्वकर्मा द्वारा मनमोहक नृत्य कर दर्शकों का मनमोह लिया.
अंत में सभी कलाकारों को प्रमाण पत्र और आकर्षक गिफ्ट देकर सम्मान किया गया। आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम टीम द्वारा कराए जाते रहेंगे।