दसवे गुरू श्री गुरू गोविंद सिंह के साहिबजादों की लासानी शहादत वीर बाल दिवस -हर्षोल्लास एवं उत्साह– शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नेवई नागरिकों ने रैली मे बढचढकर जयकारे की गूंज के साथ अपनी सहभागिता दी
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नेवई मे हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ गुरू गोविंद सिंह जीValiant Martyrdom of Sahibzadas of Tenth Guru Sri Guru Gobind Singh Veer Bal Diwas
दसवे गुरू श्री गुरू गोविंद सिंह के साहिबजादों की लासानी शहादत वीर बाल दिवस -हर्षोल्लास एवं उत्साह– शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नेवई नागरिकों ने रैली मे बढचढकर जयकारे की गूंज के साथ अपनी सहभागिता दी
The Narad News 24,,,,, रायपुर में दसवे गुरू श्री गुरू गोविंद सिंह के साहिबजादों की लासानी शहादत वीर बाल दिवस — शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नेवई मे हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ गुरू गोविंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी एवं बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की याद मे 26/12/23 को वीर बलिदान दिवस की याद मे मनाया गया।नेवई के नागरिकों ने रैली मे बढचढकर जयकारे की गूंज के साथ अपनी सहभागिता दी निबध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसमे प्रथम -भवानी सेन ,द्वितीय-खुशबू फलिन साहू,तृतीय -आरती सात्वना -हिमानी रही निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम खुशबू साहू द्वितीय आरती तृतीय भवानी सेन रहे । संस्था प्रमुख श्री गजेन्द्र बैस. ,शिक्षक श्रीमती उषाकिरण कौशिक ,डॉ नीलाजंना जैन श्रीमती ज्योति वर्मा, अमृता यादव शशिकला वर्मा, रेखा साहू,बंछोर मेम पार्षद श्री परमेश्वर ,श्री डोमनलाल बारले ,शिक्षाविद डॉ दौआराम साहू, सुंदरलाल सिन्हा,पुष्पा, बबीता, पुष्पा, मीरा,दिलेश्वरी, टिकेश्वरी आदि गणमान्य नागरिक की उपस्थिति मे आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ नीलाजंना जैन ने किया।