कुमारी शैलजा ने सत्ता वापसी का किया दावा, बोलीं- हमने लोगों का जीता है विश्वास
Kumari Shailja claimed to return to power, said- we have won the trust of the people

The Narad News 24,,,,,,रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में बस चंद घंटे ही बाकी है. ऐसे में रिजल्ट को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का बयान सामने आया है. कुमारी शैलजा ने कहा, 5 साल काम किया. लोगों ने हम पर भरोसा किया. हमें पूरा विश्वास और भरोसा है कि, फिर से हमारी सरकार बनेगी. इतना ही नहीं ऑपरेशन लोटस को लेकर भी कुमारी शैलजा का बयान सामने आया है.
वहीं एग्जिट पोल को लेकर शैलजा ने कहा कि, एग्जिट पोल आते-जाते हैं. इस बार बहुमत बढ़िया है. बढ़िया बहुमत से हमारी सरकार जरूर बनेगी. हमने 5 साल काम किया और लोगों का भरोसा जीता. लोगों के बीच में रहे और उनकी इच्छा को हमने समझा, हर वर्ग को हमने समझा. मजदूर किसान, महिला युवा, हर एक वर्ग की हमने ज़रूरतें समझा है.
राजीव भवन में हुई बैठक को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा, कल औपचारिक बैठक हुई है. आपस में बैठकर हंसी मजाक भी होता है और राजनीतिक चर्चा भी होती है. उल्टे सीधे काम बीजेपी करती है. हम बढ़िया ढंग से जीतेंगे. सभी लोग एक मुश्त होकर अपनी सरकार बनाएंगे