कोरिया पुलिस ने NDPS एक्ट 22-बी के तहत भारी मात्रा में नशीली टेबलेट के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
Korea Police arrested the accused with a large quantity of narcotic tablets under NDPS Act 22-B

The Narad News 24,,,,सौरभ साहू/कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर थाना अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों की बिक्री संबंधी मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोरिया पुलिस ने तबरेज खान नामक आरोपी को भारी मात्रा में नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया है। संदेही लंबे समय से प्रतिबंधित मादक पदार्थों की तस्करी एवं अवैध बिक्री में संलिप्त था।
मुखबिर से प्राप्त विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री रवि कुमार कुर्रे से प्राप्त निर्देशों के अनुसार बैकुण्ठपुर थाना की टीम ने विधिवत पंचनामा तैयार कर गवाहों की उपस्थिति में आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई। तलाशी के दौरान मंझगवा तिराहा नरकेली मार्ग पर मुखबिर के हुलिए के अनुसार एक संदेही व्यक्ति को रोका गया, जिसने अपना नाम तबरेज खान पिता तिजारत अली उम्र 30 वर्ष निवासी मंझगवा, थाना बैकुण्ठपुर, जिला कोरिया बताया। संघन तलाशी के दौरान आरोपी के काले रंग के बैग से स्पासमो प्रोक्सीवान प्लस टेबलेट – कुल 288 नग, अल्पाजोलम टेबलेट कुल 50 नग मादक टेबलेट बरामद किया गया है।
पूछताछ पर आरोपी उपरोक्त टेबलेट के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आरोपी इन प्रतिबंधित मादक पदार्थों को अवैध रूप से अपने कब्जे में रखकर बिक्री हेतु संलग्न था। समस्त बरामद सामग्री को गवाहों की उपस्थिति में विधिवत सील कर जब्त किया गया।
उक्त मामले में आरोपी तबरेज खान के विरुद्ध धारा 22-बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।