छत्तीसगढ़बॉलीवुड

जवान को मिला U/A सर्टिफिकेट:सेंसर बोर्ड ने फिल्म के डायलॉग से प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया, NSG और अपशब्द हटाने के सुझाव दिए

शाहरुख खान और नयनतारा की अपकमिंग फिल्म जवान को CBFC ने U/A सर्टिफिकेट दे दिया है।

THA NARAD NEWS…………….शाहरुख खान और नयनतारा की अपकमिंग फिल्म जवान को CBFC ने U/A सर्टिफिकेट दे दिया है। इसका मतलब कि सभी ऐज ग्रुप के लोग ये फिल्म देख सकेंगे। वहीं 12 साल से कम उम्र के बच्चे भी पेरेंटल गाइडेंस के साथ फिल्म देख सकेंगे। फिल्म 7 सितंबर को थिएटर में रिलीज होने वाली है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले CBFC ने फिल्म ने 7 बदलाव करने के सुझाव भी दिए हैं।

एनालिस्ट आजम सज्जाद ने ट्वीट के साथ ये फोटो शेयर की है। इसमें फिल्म में सुझाए बदलावों की डिटेल है।

सेंसर बोर्ड ने फिल्म में ये 7 बदलाव करने के सुझाव दिए हैं:

एक सीन में सुसाइड का विजुअल की लेंथ कम करने की सलाह दी गई है।
फिल्म से एक आदमी के सिर काटे जाने का विजुअल हटाने की सलाह दी है।
फिल्म में एक डायलॉग में ‘पैदा होके’ कहा गया है। इसे हटाने की सलाह दी गई है।
सेंसर बोर्ड ने कहा है कि फिल्म में एक जगह प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की उपाधि का इस्तेमाल हुआ है जो फिल्म के कॉन्टेक्स्ट में गैर जरूरी लग रहा है। प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह हेड ऑफ स्टेट का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
फिल्म में ‘उंगली करना’ की जगह ‘उसे यूज करो’ कहने की सलाह दी गई है।
इसके अलावा फिल्म में एक डायलॉग में संप्रदाय शब्द का इस्तेमाल करने को कहा गया है।
बोर्ड ने फिल्म में NSG यानी नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड की जगह IISG कहने की सलाह दी है।
पठान के मुकाबले जवान में हुए मामूली बदलाव
इससे पहले शाहरुख की फिल्म पठान को भी सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दे दिया था लेकिन दीपिका पादुकोण के गाने बेशरम रंग के क्लोज-अप शॉट्स में करीब 12 कट लगवाए थे। पठान की तुलना में सेंसर बोर्ड ने जवान में कोई खास बदलाव नहीं सुझाए हैं। पठान ने वर्ल्डवाइड करीब 1050 करोड़ रुपए की कमाई की।

वहीं डायरेक्टर एटली की फिल्म जवान में शाहरुख खान के साथ लीड रोल में नयनतारा भी दिखाई देंगी। सान्या मल्होत्रा और दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में नजर आएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button