BREKING NEWSEDUCATIONHOSPITALRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकवि काव्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधार्मिकबधाई शुभकामनाएंरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरेलवेरोजगारलाइफस्टाइलविधायकव्यापारशिक्षासांसदस्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू

हर रविवार को रायपुर में निशुल्क हेल्थ कैंप के आयोजन होगा*टहल सिंह साहू

 

 

हर रविवार को रायपुर में निशुल्क हेल्थ कैंप के आयोजन होगा*टहल सिंह साहू

The Narad News 24,,,,,, रायपुर अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं प्रतिभावान छात्राओं का सम्मान छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भामाशाह साहू छात्रावास टिकरापारा में जिसमें भक्त माता कर्मा मंदिर में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया

जिसमें मुख्य अतिथि भारत सरकार केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि साहू समाज के इतिहास बहुत ही गौरवशाली है हमारे समाज में अनेकों महापुरुष जो भारत देश के लिए अनुक्रणीय कार्य किए हैं इसी क्रम में आज हमारे समाज के पढ़े-लिखे समाज सेवी डॉक्टरों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ो लाभान्वित हुए और सबसे बड़ी बात है मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है भावी पीढ़ी के डॉक्टर को जिनका इस वर्ष सलेक्शन हुआ है उनका भी सम्मान किया जा रहा है यह बहुत ही अनुकरणीय कार्य है इससे इन लोगों को समाज के प्रति लगाव हो गया इस तरह के कार्यों को हमें बढ़ावा देना चाहिए और निश्चित तौर पर हमारे समाज आगे बढ़ रहा है और समाज में चहुमुखी विकास से ही समाज की उन्नति होगा कार्यक्रम के अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने कहा कि हमारे समाज में बहुत सारे चिकित्सकों ने यहां राजधानी में यहां प्रत्येक रविवार के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिए दो कमरा देने के लिए मैं घोषणा करता हूं जिसमें हमारे समाज के साथ-साथ सभी समाज की सेवा हमारे द्वारा हमारे साहू समाज के द्वारा हो होना चाहिए साथ ही साथ राष्ट्रीय प्रभारी डॉ आशा साहू एवं राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ आकांक्षा साहू की खूब प्रशंसा किए

विशिष्ट अतिथि रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू एवं अभनपुर के पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने भी समाज को आगे बढ़ाने के लिए डॉक्टर को प्रोत्साहित किया सभी ने कार्यक्रम का प्रशंसा किया राष्ट्रीय चिकित्सा प्रकोष्ट के प्रभारी डॉ आशा गुप्ता ने कहा कि समाज के हजारों लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेते हुए इस आयोजन की प्रशंसा कर इस तरह के शिविर का आयोजन का समर्थन किये प्रदेश अध्यक्ष के भागीदारी को भी धन्यवाद ज्ञापित किया ।

कार्यक्रम के स्वागत भाषण राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ आकांक्षा साहू ने आगामी कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दिए साथ ही साथ स्वास्थ्य और शिक्षा पर कहानी बात कर बल दिए और कहा की आज मैं शिक्षित हूं इस कारण से मैं इस स्टेज में खड़ा होकर मैं बोल रही हूं मैं चाहती हूं कि मेरे समाज के हर लड़की लड़का पढ़ाई-लिखाई कर कर हमारे साहू समाज का नाम रोशन करे इस कार्यक्रम के लिए माननीय प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू का मैं हृदय से धन्यवाद करती हूं इस पूरे आयोजन में बहुत बड़ी सहयोग योगदान है

विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू कर्मा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर धीरेंद्र साहू डॉ चंद्रिका साहू अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के संयोजक यशवंत साहू महिला अध्यक्ष श्रीमती शीलू साहू, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संयोजक पवन साहू कायकारी अध्यक्ष रामकुमार साहू सृजन के संपादक माखनलाल साहू सहसंयोजक डॉ बेद लाल साहू डॉक्टर नारायण साहू सचिन छोटेलाल साहू रायपुर शहर अध्यक्ष केशव राम साहू रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष देवनाथ साहु मंदिर समिति के अध्यक्ष लालाराम साहू पूर्व युवा प्रकोष्ठ संयोजक सत्य प्रकाश साहू मीडिया प्रभारी द्वारका साहू न्याय प्रकोष्ठ अंजनी साहू के अध्यक्ष चित्ररेखा साहू रीना साहू शामिल हुए।

चिकित्सा एवं आईं आई टी क्षेत्र के चयनित छात्राओं का सम्मान प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह शाल श्रीफल से पूनम साहू सोमनाथ साहू जागृति साहू लॉबी साहू अंजलि साहू प्राजंलि साहू फाल्गुनी साहू आकाश कुमार साहू संजना साहू सूरज साहू सौभाग्य साहू हम आदित्य साहू डाली साहू देवेंद्र साहू संतोष साहू को सम्मानित किया गया

साथ ही साथ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 550 लोगों ने अपने स्वास्थ्य चेकअप किया करवा और आयुष्मान कार्ड शिविर में 100 लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाया गया निशुल्क दवाइयां एवं चश्मा वितरण किया गया

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ आकांक्षा साहू संगठन सचिव डॉ विकास साहू*राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ के के साहू डॉ रूद्र साहू डॉ केशव साहू डॉ जीवनलाल साहू डॉ यमंक साहू डॉ योमिका गजपाल डॉक्टर हेमंत साहू डॉक्टर केशव साहू डॉक्टर श्री तोषण साहू डॉ नीलकंठ साहू निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर में इन्होंने भी अपना सेवा दिए डॉ यति साहू डॉक्टर पल्लवी साहू डॉक्टर संदीप साहू डॉ जयंत साहू गर्ग डॉक्टर संध्या साहू डॉ अखिलेश साहू डॉक्टर छत्रपाल साहू डॉक्टर चंद्रकांत साहू डॉक्टर शंकर साहू डॉ ज्ञान साहू डॉक्टर बबीता साहू डॉ सत्येंद्र साहू आदि विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दिए जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ चाइल्ड रोग विशेषज्ञ नेत्र रोग विशेषज्ञ स्त्री रोग विशेषज्ञ गायनोलॉजिस्ट,मेडिसिन पैथोलॉजी डॉक्टर,दंत रोग विशेषज्ञ,आयुर्वेदिक होम्योपैथिक,डॉक्टर का सहयोग,बड चढ़कर मिला।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button