RIAPURRIAPUR BREKING NEWSआरंग विधायकआरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेबखाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेलछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधार्मिकबधाई शुभकामनाएंमुख्य निर्वाचनरोजगारलाइफस्टाइलविधायकव्यापारशिक्षासतनामी समाजसतनामी समाज धर्म गुरु बाल दास साहेबस्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त गुरु श्री खुशवंत साहेब जी ने की करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की घोषणा

भण्डारपुरी धाम में तीन महतारी सदन का सामूहिक भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धर्मगुरु गुरु श्री बालदास साहेब जी की उपस्थिति में भूमिपूजन सम्पन्न

 

 

The Narad News 24,,,,,,खरोरा/भैसा/मन्दिर हसौद/आरंग/रायपुर* *दिनांक-18/01/25*-भण्डारपुरी धाम में सामुहिक रूप से तीन महतारी सदन के भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। जिसमे ग्राम भण्डारपुरी धाम, ग्राम कोरासी और ग्राम रीवा में तीन महतारी सदनों का एक साथ भूमिपूजन किया गया। यह सामूहिक कार्यक्रम क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

इस अवसर पर सतनामी समाज के राजागुरु और धर्मगुरु, गुरु गद्दीनसीन भण्डारपुरी धाम, गुरु श्री बालदास साहेब जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त एवं आरंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने की।

 

कार्यक्रम में युवा ऊर्जावान कार्यकर्ता ललित गायकवाड़ जी की मांग पर गुरु श्री खुशवंत साहेब जी ने अपने उद्बोधन में ग्राम भण्डारपुरी धाम और आसपास के क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए करोड़ों रुपये की विभिन्न योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण और नाली निर्माण,मुक्तिधाम सेड निर्माण, जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करना है, जिससे ग्रामीणों का जीवन स्तर ऊँचा उठ सके।” इन घोषणाओं से ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों में खुशी और उत्साह का माहौल बन गया।

मुख्य अतिथि गुरु श्री बालदास साहेब जी ने परम् पूज्य गुरु घांसीदास बाबा जी के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए समस्त मानव समाज के कल्याण और समृद्धि की कामना की। उन्होंने समाज को सत्य, अहिंसा और समानता के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।

 

*भण्डारपुरी धाम का ऐतिहासिक महत्व*

भण्डारपुरी धाम परम् पूज्य गुरु घांसीदास बाबा जी की कर्मभूमि रही है, जहां उनके उपदेशों और शिक्षाओं का प्रसार हुआ। यह स्थान सतनामी समाज के अनुयायियों के लिए अत्यंत पवित्र है, और देशभर से श्रद्धालु यहाँ दर्शन हेतु आते हैं।

 

*गुरु खुशवंत साहेब का गृह ग्राम*

गुरु खुशवंत साहेब का गृह ग्राम भी भण्डारपुरी धाम है। उन्होंने अपने गृह क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए हैं, जिससे यहाँ की जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

 

इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण,भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्ता,एवँ ग्रामवासी,क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।

 

यह कार्यक्रम पूरे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ, जहां विकास और सामाजिक उत्थान के उद्देश्य को बल मिला। उपस्थित जनसमुदाय ने इस अवसर पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button