EDUCATIONHOSPITALआरंग विधायकआरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेबकरणी सेना अध्यक्ष तोमर सिंगकवि काव्यकैबिनेट मंत्रीछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़छाॅलीवुडटेक्नोलॉजीदेश विदेशधार्मिकपत्रकारमनोरंजनरोजगारलाइफस्टाइलविधायकव्यापारशिक्षा

डोली लेके आजा” फिल्म से बनेगा अस्पताल, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त गुरु खुशवंत साहेब ने की सराहना

कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त गुरु खुशवंत साहेब बोले – "डोली लेके आजा" सिर्फ फिल्म नहीं, समाजसेवा की मिसाल है

 

 

*कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त गुरु खुशवंत साहेब बोले – “डोली लेके आजा” सिर्फ फिल्म नहीं, समाजसेवा की मिसाल है

 

डोली लेके आजा” फिल्म से बनेगा अस्पताल, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त गुरु खुशवंत साहेब ने की सराहना

कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त गुरु खुशवंत साहेब ने छत्तीसगढ़ी फिल्म देख की अपील – हर कोई देखे “डोली लेके आजा”

 

The Narad News 24,,,,,,,आरंग/नया रायपुर/रायपुर-आरंग विधानसभा के नया रायपुर स्थित CBD मॉल मिराज सिनेमा में छत्तीसगढ़ी फिल्म “डोली लेके आजा” का भव्य प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर फिल्म के निर्माता महेन्द्र महेश्वर जी, निर्देशक अरविंद कुर्रे जी, अभिनेता किशन सेन जी, अभिनेत्री मंजिमा सांडिल्य जी,सलाहकार शुभम बंजारे जी सहित दिनेश खुंटे जी, देवेश डहरिया जी,दर्शकगण एवं पूरी फिल्मी टीम मौजूद रही।

छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त गुरु खुशवंत साहेब ने इस फिल्म को देखा और प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, पारिवारिक मूल्यों एवं सामाजिक ताने-बाने को बड़े पर्दे पर प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करने के लिए फिल्म निर्माताओं को बधाई दी।

गुरु साहेब जी ने कहा कि यह फिल्म न केवल मनोरंजन प्रदान करती है, बल्कि इससे होने वाली आय का एक महत्वपूर्ण भाग समाज सेवा के लिए समर्पित किया जाएगा। फिल्म की कमाई से एक सार्वजनिक अस्पताल का निर्माण किया जाएगा, जहां मरीजों को आधी कीमत पर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह पहल समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए एक सराहनीय कदम है।

उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे “डोली लेके आजा” फिल्म को अवश्य देखें और अधिक से अधिक लोगों को इसे देखने के लिए प्रेरित करें, ताकि छत्तीसगढ़ी सिनेमा को और अधिक प्रोत्साहन मिले एवं समाज सेवा के इस पुनीत कार्य में योगदान दिया जा सके।

 

 

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button