क्राइममध्य प्रदेश
रात को दोस्त के साथ पार्टी की:वेलोसिटी के पास मिला गार्ड का शव
THE NARAD NEWS24………………………….इंदौर के खजराना इलाके में वेलोसिटी के पास बुधवार सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिये एमवाय अस्पताल भेजा है। खजराना पुलिस के मुताबिक वेलोसिटी टॉकीज के श्रमिक सिटी बस स्टॉप के पास बुधवार सुबह लोगों ने एक व्यक्ति का शव देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के मुताबिक कपड़ों में मिले डॉक्यूमेंट के आधार पर उसकी पहचान स्कीम नंबर 78 निवासी शोभसिंह पुत्र उमरेंद्रह के रूप में हुई है। वह पीथमपुर की प्रतिभा सिथेंटिक्स कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। बताया जाता है कि रात में वह दोस्त के साथ था। दोनों ने पार्टी की। कर्मचारी के पास एक मोबाइल भी था। जो मौके पर नहीं मिला है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।