ग्रीन आर्मी कराने जा रही 125 शैक्षणिक संस्थानों में वंदे मातरम प्रशिक्षण कार्याशाला का आयोजन।
Green Army is going to organize Vande Mataram training workshop in 125 educational institutions.
The Narad News 24,,,,,,रायपुर। ग्रीन आर्मी संस्था द्वारा वृहद पैमाने में एक प्रशिक्षण कार्याशाला का आयोजन कराने जा रही है जिस हेतू संस्था द्वारा आज प्रेस कान्फ्रेस का आयोजन किया गया। संस्था प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दुबे ने बताया कि ग्रीन आर्मी 125 शैक्षणिक संस्थानों में वंदे मातरम प्रशिक्षण कार्याशाला का आयोजन करने जा रही है इस हेतू संस्था के प्रशिक्षको को विशेष रूप से प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। यह आयोजन 30 अगस्त को संपन्न होने जा रहीे ही जिसकी शुरूवात संस्था प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दुबे जी मैक कालेज समता कालोनी से करने जा रहे है। यह आयोजन मुख्य रूप से 31 अगस्त को वंदेमातरम के नाम से आयोजित होगी जिसमें पर्यावरण संरक्षण पर युवाओं की भूमिका पर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
इस कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य वंदे मातरम प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से रायपुर के शैक्षणिक संस्थानों में पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका होगा। इस हेतू संस्था द्वारा रायपुर में लगभग 110 एवं अन्य जिलों में लगभग 15 शैक्षणिक संस्थानों का चयन किया गया है, जहां संस्था के प्रशिक्षण विधार्थीयों को पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका विषय मे प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इस हेतू संस्था के 125 सदस्यों को विशेष रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
सहभागिता अनुबंध:-
ग्रीन आर्मी संस्था के द्वारा सभी 125 स्कूल कालेजों में पर्यावरण संरक्षण संबंधित गतिविधियों को एक साथ मिलकर करने हेतू सभागिता अनुबंध किया गया है।
युवाओं की इसमें भूमिका
01 सिंगल यूज प्लास्टिक के बर्तनों का उपयोग बंद करें कटोरी ग्लास चम्मच बॉटल।
02 पॉलिथीन के बदलें थैला लेकर बाजार जायें।
03 पानी की व्यर्थ बर्बादी को रोकें नलए टंकी ग्लास।
04 तालाबों का संरक्षण करें, सफाई करें और तालाबों को बचाऐं।
05 कचरा को नाली व रोड़ पर ना फेंके। हरा नीला डब्बा में कचरा डालें 1100 रा न नि में कॉल करें।
06 एक पेंड़ माँ के नाम जरुर लगाऐं। सुरक्षा . 2 साल तक देखभाल करें।
07 घर . घर नर्सरी . हर घर नर्सरी।
08 वॉटर हार्वेस्टिंग के प्रति लोगों को जागरुक करें। ;बच्चों में संस्कार एवं अगले साल वृक्षारोपण।
09 कचरा न जलाऐं ।
10 तालाब गॉर्डन एवं उचित स्थानों पर पीपल बरगद लगाऐं।
11 ग्रीन आर्मी संस्था के एक युवा पर्यावरण प्रहरी के रुप में जागरुक करें।
ग्रीन आर्मी के 11 मुख्य कार्य:-
1 गार्डेन के लिए आरक्षित स्थानों पर सघन वृक्षारोपण कर सवारना ऑक्सीजोन बनाना
2 ग्रीन आर्मी प्रत्येक जोन में एक स्थान में पीपल एवम् बरगद संग्रहण एवम् निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम
3 तालाबों में बबुल के ट्री गार्ड से पीपल और बरगद लगाना
4 शहर के अंदर एवम् बाहर रोड किनारे ग्रीन नीम कॉरिडोर का निर्माण
5 युवाशक्ति को जोड़ने हेतु 125 स्कूल कॉलेज में एक साथ 45 मिनिट्स का पर्यावरण संरक्षण पर प्रशिक्षण
6 घर घर नर्सरी हर घर नर्सरी के तहत् संस्था के प्रत्येक सदस्यों को 100 पौधो की ज़िम्मेदारी देना
7 ग्रीन आर्मी के हमारे प्रत्येक जोन में जोनल रिकॉर्ड रजिस्टर को अनिवार्य रूप से तैयार करना
8 कटर मशीन की सहायता से ओल्ड ट्री गार्ड का रीयूज करना वेस्ट से बेस्ट
9 बारिश के पानी के लिए वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम करवाना
10 प्रत्येक जोन में एक बाज़ार को सिंगल यूज प्रतिबंधित पॉलिथिन से मुक्त कराना
11 छत्तीसगढ के सभी जिलों में ग्रीन आर्मी संस्था का विस्तार हेतु संपर्क सूची।
संस्था द्वारा इस प्रेस कान्फ्रेस के अवसर पर मुख्य रूप से प्रेदश अध्यक्ष श्री अमिताभ दुबे, गुरदीप टूटेजा, मिस्टर टारगेट, मिडिया प्रभारी शशीकांत यदु, भारती श्रीवास्तव, रात्रि लहरी, विनीत शर्मा मोनिका बारेचा, उपस्थित रहे।