गोड़पारा हाई स्कूल को जिला स्तर पर उत्कृष्ट 10th पुरूस्कार स्कुल को उत्कृष्ट स्कूल का पुरुस्कार देकर सम्मानित किया
शिक्षक साथियों को धन्यवाद देते हुए सभी को मिठाई खिलाकर बधाई दी

The narad news 24,,,, अभनपुर/रायपुर में ओपन लिंक्स फाउंडेश(विनोबा )द्वारा जिला कार्यालय के निर्देशानुसार आचार्य विनोबा भावे शिक्षक कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत शालाओं की दैनिक उपस्थिति उत्कृष्ट दसवीं/बारहवीं का साप्ताहिक,मासिक, त्रैमासिक, अर्ध वार्षिक परीक्षा की एंट्री करनी होती है ।जिसके तहत जिला समन्वयक श्री हेमंत साहू जी शासकीय हाई स्कूल गोंड़पारा अभनपुर में आए और
जिला स्तर पर नियमित एंट्री और सर्वाधिक उपस्थिति के लिए नवंबर माह का दसवीं के लिए
स्कुल को उत्कृष्ट स्कूल का पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।प्राचार्य डॉ भारती अग्रवाल का कहना है कि स्कूल के लिए ये सरप्राइज था क्योंकि वे तो अपनी ड्यूटी कर रहे थे, और अचानक जिसके बारे मे पता न हो और वो मिले तो कितनी खुशी होती है ये सभी जानते हैं। प्राचार्य डॉ भारती अग्रवाल ने अपने सभी शिक्षक साथियों को धन्यवाद देते हुए सभी को मिठाई खिलाकर बधाई दी और आगे भी इसी तरह से समय पर कार्य संपादन करने के लिए शुभकामनाएं दीं