छ.ग. पूर्व विधायक एवं असम सहप्रभारी विकास उपाध्याय 29 अक्टूबर से 04 नवम्बर तक असम दौरे पर
असम में हो रहे संगठन के कार्यों को लेकर स्पेशल आब्जर्वर विकास उपाध्याय असम पहुँचे

असम में भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल – विकास उपाध्याय*
The Narad News 24,,,,रायपुर (छत्तीसगढ़) 29 अक्टूबर 2025। छ.ग. पूर्व विधायक एवं असम प्रभारी विकास उपाध्याय ने बताया कि वे असम प्रदेश में संगठन के कार्यों को लेकर स्पेशल आब्जर्वर के रूप में 29 अक्टूबर से 04 नवम्बर तक असम दौरे पर रहेंगे। विकास उपाध्याय ने बताया कि असम में भाजपा की सरकार सिर्फ जनता को छलने का काम कर रही है और विकास के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही कर रही है असम में डबल इंजन सरकार बाढ़ पीड़ित नागरिकों को भी सुविधायें मुहैया नहीं करा पा रही, असम में भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है।

असम प्रभारी एवं स्पेशल ऑब्जर्वर विकास उपाध्याय ने बताया कि वे भाजपा की डबल इंजन सरकार की नाकामियों और असम के विकास पर हो रहे अन्याय को लेकर संगठन को मजबूत करने की दिशा में असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा और साथियों से संवाद हेतु आज से राज्य के विभिन्न जिलों गुवाहाटी, शिवसागर, तिनसुकिया, डिब्रूगढ़ और सिलचर के दौरे पर रहेंगे। वे 29 अक्टूबर को गुवाहाटी के दिसपुर की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे, 30 अक्टूबर को शिवसागर में जिला स्तरीय बैठक में शामिल होंगे, 31 अक्टूबर को तीनसुकिया जिले में यूथ कांग्रेस की अहम बैठक में शामिल होंगे एवं 01 नवम्बर को भी तीनसुकिया जिले की बैठक में बीसीसी तथा एमसीसी अध्यक्षों की बैठक में शामिल होंगे, 02 नवम्बर को डिब्रुगढ़ जिले की विशेष बैठक में सम्मिलित होंगे और 03 नवम्बर को सिलचर स्थित राजीव भवन में आयोजित बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ सम्मिलित होंगे एवं संगठन के कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे, तत्पश्चात् 04 नवम्बर को उनकी असम दौरे से वापसी होगी।


