EDUCATIONHOSPITALकैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगनछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीमुंगेली जिलारोजगारलाइफस्टाइलविधायकव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति निर्धारित समय पर सुनिश्चित करें, रेफरल पर रखें कड़ी नजर: प्रभारी मंत्री  लखन लाल देवांगन

शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिले  प्रभारी मंत्री ने की विभागीय काम-काज की गहन समीक्षा

 

The Narad News 24,,,,,,मुंगेली । छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की गहन समीक्षा की। बैठक में मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन हो और उसका लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिलना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करते हुए जनहित के कार्य करने प्रेरित किया।

*आपसी समन्वय स्थापित कर बेहतर से बेहतर कार्य करें*

 

प्रभारी मंत्री ने कहा कि विभागीय अधिकारी कार्यालयीन काम-काज के साथ फील्ड पर भी जाकर नीचे वर्ग के अमलों के कार्यो की समीक्षा करें। आप लोग अच्छा काम करेंगे तो शासन-प्रशासन के लिए अच्छा संदेश जाएगा और जिले का नाम रोशन होगा। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा है कि विकास के साथ सरकार की जितनी भी गरीब कल्याण योजनाएं चल रही है, उसका लाभ पात्रता रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मिले। अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर जनहित के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करें। जनप्रतिनिधियों का फोन तत्काल उठाएं।

*मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता करें सुनिश्चित*

 

प्रभारी मंत्री श्री देवांगन ने स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों एवं स्टाॅफ की समय पर उपस्थिति की जानकारी ली। उन्होने कहा कि मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। डॉक्टरों की नियमित और निर्धारित समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही रेफरल पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होने स्कूली बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने अधिकारियों को स्कूलों का नियमित तौर पर निरीक्षण करने और लापरवाही बरतने वाले पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने जिले में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए। बिजली की समस्या होने पर युद्धस्तर पर सुधार की कार्यवाही करें। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने श्रम एवं उद्योग विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ पात्रतानुसार अधिक से अधिक लोगों को दिलाने के लिए कहा। विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि जनहित के कार्यो को प्राथमिकता के साथ किया जाए। शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले।

*लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने जिला प्रशासन प्रतिबद्ध*

 

कलेक्टर श्री राहुल देव ने आश्वस्त करते हुए कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ आमजनों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बेहतर कार्ययोजना बनाकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री गिरजाशंकर जायसवाल ने जिले मेें कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। वनमण्डलाधिकारी श्री संजय यादव ने बताया कि ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ के तहत जो लक्ष्य मिला था, उसे पूरा कर लिया गया है। अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी ने प्रजेंटेशन के माध्यम से राजस्व विभाग के कामकाज के संबंध में जानकारी दी।

*विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों पर विस्तार से हुई चर्चा*

 

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, एनआरएलएम, लखपति दीदी का गठन, महतारी वंदन योजना, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना, आरटीई सरस्वती सायकल योजना, पीएम उज्जवला योजना, जल जीवन मिशन, पीएम विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, आयुष्मान योजना, स्वच्छ भारत मिशन आदि महत्वाकांक्षी योजनाओं सहित स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम, रोजगार, वन आदि विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा हुई और लक्ष्य के अनुरूप आवश्यक प्रगति लाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, श्री गिरीश रामटेके, एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल, एसडीएम लोरमी श्री अजीत पुजारी, श्री अजय शतरंज सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, गणमान्य नागरिक श्री शैलेष पाठक मौजूद रहे।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button