RIAPURक्राइमछत्तीसगढ़

नौकरी लगाने के नाम पर डॉक्टर ने ली रिश्वत:1 लाख 20 हजार लेते कैमरे में हुआ कैद

THE NARAD NEWS24………………….सूरजपुर जिले में कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी लगवाने के नाम पर ग्रामीण से रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पेंडारी स्वास्थ्य केंद्र में जीवनदीप समिति के माध्यम से चल रहे कम्प्यूटर ऑपरेटर भर्ती के लिए RMA नगद रुपए लेते दिखाई दे रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेंडारी में जीवनदीप समिति के माध्यम से कम्प्यूटर ऑपरेटर की भर्ती चल रही है। पूरी प्रक्रिया होने के बाद ही अभ्यर्थी की पदस्थापना होनी है। यहां पदस्थ RMA (ग्रामीण चिकित्सा सहायक) डॉ विकास मिंज ने ग्राम पेंडारी के रहने वाले हीरा पैंकरा से उसकी बेटी कशीला पैंकरा की नौकरी लगवाने के नाम पर 1 लाख 20 हजार रुपए ले लिए।

RMA डॉ विकास मिंज ने ग्राम पेंडारी के रहने वाले हीरा पैकरा से लिए 1 लाख 20 हजार रुपए।
RMA डॉ विकास मिंज ने ग्राम पेंडारी के रहने वाले हीरा पैकरा से लिए 1 लाख 20 हजार रुपए।

वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश, आरोपी की बर्खास्तगी की मांग

इधर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में भारी गुस्सा है। वे आरोपी डॉक्टर की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है। युवती के पिता ने मामले की शिकायत सूरजपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल से भी की है।

कलेक्टर ने मामले की जांच कराने की कही बात

सूरजपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि मामला अति संवेदनशील है। मैं तत्काल इसकी जांच के आदेश देता हूं। वहीं बीएमओ डॉ. विजय सिंह ने कहा कि मैं अपने इलाज के लिए बनारस आया हुआ हूं। वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद मैंने आरएमए से फोन पर चर्चा की और उसे फटकारा है। आरएमए ने पैसे लेने की बात स्वीकार की है और इसे पुराना मामला बताया है। वापस आने के बाद मैं आगे की कार्रवाई करूंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button