भाजपा बेरला मंडल की बैठक में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान, जीएसटी एवं मुख्यमंत्री कार्यक्रम की तैयारियों पर हुई विस्तृत चर्चा, विधायक दीपेश साहू हुए शामिल
भारतीय जनता पार्टी बेरला मंडल द्वारा आज स्थानीय रेस्ट हाउस में “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में बेमेतरा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

The narad news 24,,,,,,बेमेतरा, 07 अक्टूबर — भारतीय जनता पार्टी बेरला मंडल द्वारा आज स्थानीय रेस्ट हाउस में “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में बेमेतरा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्री डोमेन्द्र राजपूत ने की, जबकि बैठक के प्रभारी श्री ओमप्रकाश जोशी, प्रदेश मंत्री श्रीमती संध्या परगनिया, प्रदेश प्रकोष्ठ संयोजक श्री अवधेश सिंह चंदेल, सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में आत्मनिर्भर भारत अभियान के साथ-साथ जीएसटी व्यवस्था को सरल और पारदर्शी बनाने तथा आगामी 09 अक्टूबर को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के बेमेतरा आगमन कार्यक्रम की तैयारियों पर भी चर्चा की गई।

इस अवसर पर विधायक श्री दीपेश साहू ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की दिशा में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री जी ने ‘वोकल फॉर लोकल’ का जो आह्वान किया है, वह केवल नारा नहीं बल्कि राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने का मंत्र है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के लिए स्वदेशी उत्पादों का उपयोग बढ़ाना होगा और स्थानीय उद्यमियों को प्रोत्साहित करना होगा।
विधायक साहू ने बताया कि “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती (25 सितंबर) से प्रारंभ होकर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जयंती (25 दिसंबर) तक चलेगा। इसके तहत अक्टूबर माह में जिला स्तर पर जनजागरूकता अभियान, तथा नवंबर–दिसंबर में मंडल स्तर पर विविध कार्यक्रम — व्यापारी सम्मेलन, उद्योग सम्मेलन, प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, किसान मार्च और मशाल यात्रा — आयोजित किए जाएंगे।
बैठक प्रभारी श्री ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि अभियान के दौरान ‘आत्मनिर्भर भारत रथ यात्रा’ भी निकाली जाएगी, साथ ही स्कूल-कॉलेजों में निबंध, कविता एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। दीपावली पर्व पर लोगों को स्वदेशी उत्पाद खरीदने एवं दुकानदारों को स्वदेशी वस्तुएं बेचने हेतु प्रेरित किया जाएगा।
भाजपा पूर्व विधायक श्री अवधेश सिंह चंदेल ने कहा कि यह अभियान राष्ट्र की आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में जन-जन के सहयोग का आह्वान है। उन्होंने आग्रह किया कि हम सब अपने घर की रसोई से स्वदेशी का संकल्प प्रारंभ करें और विदेशी उत्पादों के स्थान पर भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता दें।
बैठक का संचालन श्री होलुराम साहू ने किया तथा प्रारंभ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
बैठक मे जिला पंचायत के सभापति श्री प्रीतम सिंह चंदेल जी नगर पंचायत बेरला के अध्यक्ष विशाल राज देशलहरा जी नगर पंचायत बेरला के उपाध्यक्ष संतोष साहू जी पार्षद शिवझड़ी सिंहा जी मानक चतुर्वेदी जी उमा नेताम जी लक्ष्मी लता वर्मा जी बलराम सिवारे जी बलराम यादव जी नारायण पटेल सिम्पु परगनिहा संतोष यादव रमेश पटेल उकेद्र साहू किशन साहू सरजू साहू पुरुषोत्तम यादव खम्भन श्रीवास तोपेश्वर राजपूत किशुन साहू रमेश साहू अमृतलाल महेश्वरी जगदीश कुर्रे भूपेंद्र साहू इंदल सिंहा रमेश सिंहा कन्हैया वर्मा कन्हैया सेन कमल नारायण पांडे रोहित यादव होलूराम साहू गिरधारी साहू येनप्रकाश साहू लेख राम साहू हितेश्वर निर्मलकर साहिल गैंडे पप्पू वर्मा प्रहलाद वर्मा यशवंत साहू मोहित साहू बुथ के अध्यक्ष शक्ति केंद्र संयोजक सहसंयोजक जनप्रतिनिधि व प्रदेश, जिला, मंडल के पदाधिकारी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे l



