क्राइमछत्तीसगढ़

महिला पहलवानों का यौन शोषण केस:दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 16 सितंबर तक सुनवाई स्थगित की, पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण पर आरोप

THE NARAD NEWS24………………..भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण पर 6 बालिग पहलवानों के यौन शोषण केस की सुनवाई दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में 16 सितंबर तक स्थगित कर दी है। पिछली तारीख पर कोर्ट ने क्षेत्रीय क्षेत्राधिकार पर दलीलें सुनने के लिए सुनवाई को 1 सितंबर तक के लिए स्थगित किया था।

इससे पहले मामले में 20 जुलाई को बृजभूषण शरण सिंह और WFI के सस्पेंड सहायक सचिव विनोद तोमर को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल ने जमानत दे दी थी।

पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक सहित अन्य नामी पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाकर बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए इसी साल जनवरी में धरना-प्रदर्शन की शुरुआत की थी। कई दिनों तक दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था। इस बीच बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button