RIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़राजनीति
इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक घोटाला: आरोपित कारोबारियों से करोड़ों की होगी वसूलीए सात अक्टूबर को अभियोजन पक्ष कोर्ट में पेश करेगा पूरी रिपोर्ट
THE NARAD NEWS24…………………….इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक घोटाला प्रकरण में शामिल कारोबारियों से अब सख्ती से करोड़ों की वसूली की तैयारी है। दरअसल पिछले दिनों न्यायिक मजिस्ट्रेट भूपेश कुमार बसंत ने मामले की सुनवाई कर अभियोजन को जल्द ही रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था, जिस पर महा अधिवक्ता संदीप दुबे ने सात अक्टूबर को पूरी रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
दरअसल बैंक घोटाले के 12 आरोपित किसी न किसी बहाने पेशी में कोर्ट नहीं आ रहे है। इसके कारण मामला लंबा खिंच रहा है। महा अधिवक्ता की इस शिकायत पर अब न्यायाधीश ने भी आरोपितों की जमानत निरस्त करने के संकेत दिए हैं। नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग टेस्ट के आधार पर अब तक जांच चल रही है। अब इस घोटाले में कुछ भाजपा नेताओं को आरोपित बनाने की भी तैयारी है।
महा अधिवक्ता संदीप दुबे ने बताया कि इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक घोटाला मामले में सिटी कोतवाली पुलिस की ओर से जय बजरंग प्रालि बजरंग पावर एंड इस्पात के डायरेक्टर, रजिस्ट्रार आफ कंपनी बिलासपुर, शांति विजय प्रालि के डायरेक्टर, नर्मदा इंफ्राटेक आफ विद्युत लिमिटेड के डायरेक्टर, टूंड पावर लिमिटेड सिलतरा, उरला के डायरेक्टर, छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रिक सिटी कंपनी प्रालि सिलतरा के डायरेक्टर, नैक्सेस बिल्डकान प्रालि सेक्टर पांच देवेंद्रनगर के डायरेक्टर, इंड एग्रो सेनर्जी लिमिटेड सिविल लाइन, नागपुर (महाराष्ट्र) के डायरेक्टर, उमा प्लांटेशन नागपुर के डायरेक्टर, गणपति स्पंज आयरन लिमिटेड नगर निगम कालोनी अग्रसेन चौक को नोटिस जारी कर लेनदेन संबंधी जानकारी मांगी है।
वहीं रायपुर के डायरेक्टर, प्रकाश मेटालिक समता कालोनी के डायरेक्टर, मेसर्स नवकार प्रालि सदर बाजार के डायरेक्टर, बलदेव एलाइज प्रालि चौबे कालोनी के डायरेक्टर, जय बजरंग व्यापारा प्रालि के डायरेक्टर, एनआरआइ पावर अग्रसेन चौक बिलासपुर के डायरेक्टर, रूंगटा इंफोटेक प्रालि दुर्ग के डायरेक्टर, छत्तीसगढ़ पैकेजिग के डायरेक्टर, छत्तीसगढ़ पावर बाक्स प्रालि, जय माता दी पावर मिल तरपोंगी के डायरेक्टर, इस्कान स्टील प्रालि भाठागांव के डायरेक्टर आदि को नोटिस जारी कर लेनदेन संबंधी जानकारी मांगी है। आने वाले समय में सभी कंपनियों से सख्ती से वसूली की जाएगी।