टेक्नोलॉजीदेशमध्य प्रदेश

भोपाल में बड़े तालाब पर देश का सबसे बड़ा एयर-शो

THE NARAD NEWS24…………………….भारतीय वायुसेना ने 91वें स्थापना दिवस पर शनिवार को भोपाल में शौर्य दिखाया। बोट क्लब (बड़ा तालाब) पर यह किसी वॉटर बॉडी के ऊपर देश का सबसे बड़ा एयर शो है।

गजराज फॉर्मेशन में रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट Il-78 ने दो M-2000 प्लेन में हवा में फ्यूल भरा। दो चिनूक हेलिकॉप्टर ने बड़े तालाब पर पानी से कुछ फीट ही ऊपर पोजिशन होल्ड की। इसी पोजिशन में हेलिकॉप्टर ने राउंड लिए। दोनों हेलिकॉप्टर ने मनुआभान टेकरी से उड़ान भरी थी। तेजस ने टॉप स्पीड में हवा में गोते लगाए। इनके गर्जन से आकाश गूंज गया।

इस रोमांच का साक्षी बनने के लिए VIP रोड, वन विहार से लेकर राजा भोज सेतु तक दर्शकों की भारी भीड़ रही। घरों और होटलों की छतों से लोगों ने शो देखा।

HAL ध्रुव हेलिकॉप्टर ने हवा में दिल का शेप बनाया

एयर शो में सबसे पहले Mi-17 V-5 हेलिकॉप्टर्स से आकाश गंगा टीम के 10 सदस्यों ने 8000 फीट की ऊंचाई से बड़े तालाब में पैराशूट से स्काई डाइविंग की। मनुआभान टेकरी से दो चिनूक हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने के बाद ध्वज फॉर्मेशन में 4 चेतक हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी। इस बीच सुबह 10.17 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पत्नी साधना सिंह के साथ पहुंचे। पृथ्वी फॉर्मेशन में C-130J सुपर हर्कुलस, AN-32 प्लेन ने शौर्य दिखाया। 5 जगुआर एयरक्राफ्ट ने शमशीर फॉर्मेशन में करतब दिखाए। सारंग टीम के 4 HAL ध्रुव हेलिकॉप्टर ने हवा में दिल का शेप बनाया। 9 सूर्य किरण प्लेन 6000 फीट की ऊंचाई तक गए। हवा में डायमंड शेप बनाया। बाद में 1 प्लेन इस फॉर्मेशन से अलग हुआ।

तस्वीरों में देखिए…

रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट Il-78 ने दो M-2000 प्लेन में हवा में फ्यूल भरा।
रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट Il-78 ने दो M-2000 प्लेन में हवा में फ्यूल भरा।
सूर्य किरण प्लेन ने 6000 फीट की ऊंचाई पर डायमंड शेप बनाया।
सूर्य किरण प्लेन ने 6000 फीट की ऊंचाई पर डायमंड शेप बनाया।
मनुआभान टेकरी से ध्वज फॉर्मेशन में चेतक हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी।
मनुआभान टेकरी से ध्वज फॉर्मेशन में चेतक हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी।
तेजस ने हवा में गोते लगाए। टॉप स्पीड में ऊपर जाकर नीचे आया।
तेजस ने हवा में गोते लगाए। टॉप स्पीड में ऊपर जाकर नीचे आया।
चिनूक हेलिकॉप्टर्स ने बड़े तालाब पर आकर पोजिशन होल्ड की।
चिनूक हेलिकॉप्टर्स ने बड़े तालाब पर आकर पोजिशन होल्ड की।
बोट क्लब पर ही एयर शो के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।
बोट क्लब पर ही एयर शो के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।
वीआईपी रोड पर बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे। घरों-होटलों की छतों से भी लोग शो देख रहे हैं।
वीआईपी रोड पर बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे। घरों-होटलों की छतों से भी लोग शो देख रहे हैं।
भोपाल आए ये पर्यटक भी एयर शो देखने के लिए पहुंचे।
भोपाल आए ये पर्यटक भी एयर शो देखने के लिए पहुंचे।

इंडियन एयरफोर्स को पसंद आया भोपाल

एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि एयर शो की थीम ‘पावर बियोंड बाउंड्रीज’ रही। हम हर साल नए शहर में शो करते हैं। इस बार भोपाल आए। भोपाल अच्छा शहर है। वायु सेना को पसंद आया। फाइटर प्लेंस को बर्ड्स से दिक्कत होती है। सर्वे के अनुसार यहां स्टैंडर्ड हाइट्स पर कम बर्ड्स मिले। यह एयर शो के लिए अच्छी बात है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button