समाज कल्याण विभाग सुरजपुर में भ्रष्टाचार – सहायक ग्रेड-1 पद पर बिना स्वीकृति के पदस्थ हैं अधिकारी
Corruption in Social Welfare Department Surajpur – Officers are posted on Assistant Grade-1 post without approval

The Narad News 24,,,,, सूरजपुर सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, समाज कल्याण विभाग सुरजपुर में जिला बनने के समय से पदस्थ कुछ सहायक ग्रेड-3 के कर्मियों को क्रमशः ग्रेड-2 और फिर ग्रेड-1 में पदोन्नति दी गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि विभाग में सहायक ग्रेड-1 का स्वीकृत पद ही नहीं है, फिर भी वर्षों से ये अधिकारी इसी पद पर कार्यरत हैं।
इससे यही साबित होता है कि इस पद पर बने रहना कितना बेनिफिट है, और क्यों न हो जब मोती रकम यूंही मिल रहा हो और ऊपर तक पहुंचाया जा रहा ताकि इस पद पर बने रहें, तभी तो जिनकी जरूरत है उन्हें मौका न दे कर खुद अंगद की तरह पैर जमाए हुए हैं, इस तरह पद का दुरुपयोग भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने जैसा है।
विश्वसनीय सूत्रों का यह भी कहना है कि ये अधिकारी लंबे समय से विभाग में गहन भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और पद का दुरुपयोग करते हुए विभागीय कार्यों को प्रभावित कर रहे हैं। यह स्थिति न केवल प्रशासनिक नियमों का उल्लंघन है, बल्कि ईमानदारी से कार्य करने वाले कर्मचारियों के साथ भी अन्याय है।
इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर संबंधित दोषियों पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की जा रही है। शासन और प्रशासन से आग्रह है कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाते हुए विभाग को पारदर्शिता और ईमानदारी की दिशा में ले जाएँ।