भुगतान को लेकर विवाद धान खरीदी प्रभारी पर सांठगांठ करने का आरोप
Dispute over payment, paddy procurement in-charge accused of collusion

The Narad news 24,,,,, सूरजपुर- धान खरीदी केंद्र सोनपुर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है,,कभी किसान तो कभी हमाल अपने दावें लेकर कलेक्टर पहुंच रहे हैं,,वही एक बात जो दोनों के आवेदनों में सामान्य रूप से सामने आ रही है वह यह कि खरिदि प्रभारी के ऊपर आरोप लगाया जा रहा है,,जहां आज भी हमाल कलेक्ट्रेट पहुंच जनदर्शन में आवेदन दें कार्यवाही की मांग की और शिकायत दर्ज कराई कि खरीदी प्रभारी के द्वारा सांठगांठ कर केवल 25 हमालो के नाम से छः लाख रुपए से अधिक की राशि आहरण की मांग की गई है जबकि सैकड़ों किसानों के द्वारा कार्य किया गया है वही किसानों ने कहा कि 1लाख75000 हजार से अधिक बोरी धान को केवल 25 हमाल कैसे भराई, तौलाई, सिलाई,ठुलाई कर सकते हैं
जबकि उसे ट्रकों में भी लोड किया गया है,,जहां हमालो ने आरोप लगाया कि खरीदी प्रभारी के द्वारा 25 हमालो से सांठगांठ कर उन्हें प्रलोभन दे शासन प्राप्त राशि का गबन करने की योजना बनाई जा रही है,,जहां हमालो ने मांग की की शासन से प्राप्त हमाली राशि यदि सभी हमालो को नहीं दि जाती तो किसानों को ही हमाली राशि का भुगतान किया जाना चाहिए,,वही हमालो ने कहा कि कलेक्टर महोदय के द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है,,जहां एक ओर सोनपुर धान समिति केन्द्र का मामला आएं दिन नया रुख लें रहा है वही अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन किसकी ओर फैसला करता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा,,,
बाइट – हमाल,, सोनपुर धान समिति केन्द्र
बाइट – हमालो के साथ आए लोग