RIAPURRIAPUR BREKING NEWSॐ शांतिछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़रायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलविधायकस्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग
पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की पत्नी कमला देवी साहू के निधन पर कांग्रेस की श्रद्धांजली
शोक श्रद्धांजली
The Narad News 24,,,,,,रायपुर/09 सितंबर 2024। पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की पत्नी कमला देवी साहू के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित किया है। ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे तथा इस दुख की घड़ी में परिवारजनों को सहनशक्ति एवं पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें।