BREKING NEWSCONGRESHCONGRESH CGEDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकवर्धाकानून व्यवस्थाछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीपूर्व सीएम भुपेश बघेलराजनीतिरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलविधायकव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

21 सितंबर को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल लोहारीडीह गया*

[9/19, 8:00 PM] सशील आनंद शुक्ला काग्रेस

 

 

 

The Narad News 24,,,,,,रायपुर/ प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और कवर्धा की घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने शनिवार 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है।

कांग्रेस के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कवर्धा के लोहारीडीह गया था। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय सहित वरिष्ठ नेता शामिल थे।

कांग्रेस के नेतागण पुलिस अभिरक्षा में मृत प्रशांत साहू की अंत्येष्टि में शामिल हुये तथा परिजनों से भी मिले। परिजनों ने पुलिस के मारपीट के कारण प्रशांत की मौत होने का आरोप लगाया।

लोहारीडीह घटना स्थल से लौटने के बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रेस कांफ्रेंस में सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप

गृह मंत्री के जिले में घटना होने के चलते गृह मंत्री को बर्खास्त करने मुख्यमंत्री से की मांग

पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई है,

आम आदमी और सरकार में बैठे हुये लोगों के लिये अलग कानून है।

लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं को पुलिस रोक नहीं पा रही है।

घटना की जांच हाईकोर्ट की सीटिंग जज ने करने की मांग

कचरू साहू का दोबारा पोस्टमार्टम करने की मांग प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने की

रेंगाखार थाने की सीसीटीवी फुटेज निकलवाने की मांग

सरकार और पुलिस चाहती तो घर जलाने की घटना को रोक सकती थी, पूरे प्रदेश में भय का माहौल है।

कवर्धा के पूरे घटनाक्रम की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराया जाय।

*प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज* ने कहा कि प्रदेश में महिलाएं, बच्चे, युवा सुरक्षित नहीं है, कानून व्यवस्था बदहाल है। मुख्यमंत्री, गृह मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाए, कांग्रेस आगामी शनिवार 21 सितंबर को प्रदेश बंद का आह्वान किया, लोहारीडीह की घटना को दबाने का प्रयास किया था, कांग्रेस की सजगता से मामले को नहीं दबा पाए।

*पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल* ने लगाए गंभीर आरोप। उन्होंने मांग किया कि डॉक्टर की टीम बनाकर फिर से शिवकुमार की पीएम किया जाए। थाने का सीसीटीवी जब्त किया जाए, बंद कैदियों की पिटाई की गई है इसलिए मिलने नहीं दिया जा रहा है। एसपी को बर्खास्त किया जाए।

 

कैमरा प्रेमी कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव जी ने कल बयान दिया था कि प्रशांत साहू को मिरगी की बीमारी है उसकी तबियत खराब थी अस्पताल दाखिल किया गया था बीमारी के चलते उनकी मौत हुई..

 

पहला सवाल – क्या मिरगी पीड़ित मरीज का डॉक्टरी मुलाहिजा आपने करवाया था?

 

दूसरा सवाल – क्या मिरगी का दौरा पड़ने से शरीर में ऐसे निशान पड़ते हैं?

 

तीसरा सवाल – क्या आप प्रदेश की जनता को बेवकूफ समझते हैं?

एक गृहमंत्री विजय शर्मा पूरे कानून व्यवस्था पर भारी पड़ चुका है, लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने लगातार हिंसक और द्वेषपूर्ण कार्यवाही करने हर लिमिट क्रॉस करते जा रहा है।

 

– बलौदाबाजार आगजनी के बाद में वही हुआ..

– आज कवर्धा लोहारीडीह में वही हुआ..

– बस्तर सामूहिक बलात्कार मामले में वही हुआ..

– रायगढ़ बलात्कार मामले में वही हुआ..

– सुकमा में पत्रकारों की गाड़ी में गांजा रखने का मामला..

– बिलासपुर छात्रा हॉस्टल मामले में वही हुआ..

 

आखिर इनकी सनक छत्तीसगढ़ को कहां लेकर जाएगी?

यह तस्वीर मृतक प्रशांत साहू के अंत्येष्टि के दौरान ली गई तस्वीर है। आज प्रशांत के साथ छत्तीसगढ़ के कानून व्यवस्था की भी अर्थी उठी है।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button