राइस मिलर्स एसोसिएशन के अभिनंदन समारोह में शामिल हुए CM साय,
राइस मिलर्स एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री साय को ज्ञापन भी सौंपा
The narad news 24,,,,रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित निजी होटल में छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल हुए, जहां मिलर्स एसोसिएशन ने विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. इस दौरान मिलर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री साय का ड्रायफ्रूट की माला, साफा और गजमाला पहनाकर अभिनंदन किया.
[ अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने राईस मिलर्स की परेशानियों से सीएम को अवगत करवाते हुए कहा कि, राज्य के सभी 33 जिलों में ढाई हजार राइस मिलर्स हैं जिन्हें न तो पिछले 4 सालों से पैसा नहीं मिला है और बैंक की गारंटी नहीं मिली है. इसमें हम शासन का ध्यानाकर्षण चाहते है, उन्होंने कहा कि, आज राइस मिलर्स पीड़ित है. पिछले बार हमारी शिकायत सुनने वाला भी कोई नही था, आज हम आप तक हमारी बात कह रहे हैं. इस दौरान राइस मिलर्स एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री साय को ज्ञापन भी सौंपा