BALODBhataparaBJPBJP CGBREKING NEWSDHAMTARIDURGEDUCATIONKORBApm modiRAJNANGAONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSआरंग विधायकआरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेबउप मुख्यमंत्री अरुण सावउप-मुख्यमंत्री विजय शर्माओड़िशाकवर्धाकांकेरकुरूद विधायक अजय चंद्राकरकैबिनेट मंत्री केदार कश्यपकैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगनकोंडागांव कांकेरकोरिया बैकुंठपुरखाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेलखेल मंत्री टंकराम वर्माखैरागढ़गरियाबंद।गोंड समाजगौरेला पेंड्रा मरवाहीघोषणा पत्रछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़जगदलपुरजयपुरजांजगीर-चांपाजैजैपुर विधानसभाजोहर छत्तीसगढ़ पार्टीटेक्नोलॉजीडोंगरगढ़दिल्ली ख़ास ख़बरदुर्गदुर्ग भिलाईदेशदेश विदेशधमतरीधमतरी कुरूदधरसीवा विधायकधारसीवा रायपुरधार्मिकनारायणपुरपत्थलगांव (जशपुर)पूर्व विधायक रायपुर पश्चिमबधाई शुभकामनाएंबलरामपुरबलौदाबाजारबस्तरबिलाईगढ़बिलासपुरबीजापुरबेमेतराबेमेतरा नवनिर्वाचित विधायक दीपेश साहूमंत्री ओपी चौधरीमंत्री बृजमोहन अग्रवालमंत्री लक्ष्मी राजवाड़े महिला बाल विकासमंत्री लखन लाल देवांगनमध्य प्रदेशमनेंद्रगढ़ चिरमिरीमहतारी वंदन योजनामहासमुंदमुख्य निर्वाचनमुख्यमंत्री विष्णुदेव सायमोहला-मानपुरमौसम विभागरक्षामंत्री राजनाथ सिंहराजनीतिराजिमराम भगवान श्री रामरामविचार नेताम कृषि मंत्रीरायगढ़रायपुर उत्तररायपुर उत्तर नवनिर्वाचित विधायकरायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर ग्रामीण विधायकरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरेलवेरोजगारलाइफस्टाइललोकसभा चुनाववन विभागवित्त मंत्री ओपी चौधरीविदेशविधानसभा चुनाव 2023विधायकवोटव्यापारशिक्षाशिवरीनारायण जिलासमाजवादी पार्टीसरगुजासुकमासूरजपुरस्वच्छता अभियानस्वास्थ विभागस्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल

छत्तीसगढ़ में भाजपा की शानदार जीत पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार* 

Chief Minister Vishnu Dev Sai expressed gratitude to the workers on BJP's spectacular victory in Chhattisgarh.

*

 

The Narad News 24,,,,,,रायपुर।* लोकसभा चुनाव के परिणाम जारी होने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। भाजपा के पक्ष में परिणाम आने पर कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आज का ये दिन हमारे देश और प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन है। मतगणना जारी है और देश की जनता ने लगातार तीसरी बार एनडीए को अपना आशीर्वाद दिया है, जिसके लिए मैं सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूँ। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन को कुल मिलाकर जितनी सीटें मिल रही है उससे ज्यादा अकेले भारतीय जनता पार्टी को मिली हैं और छत्तीसगढ़ में भी हम ऐतिहासिक जीत दर्ज कर रहे हैं।

श्री साय ने कहा कि 100 दिन में हमारी सरकार ने जो काम किया है उस पर छत्तीसगढ़ की जनता ने भरोसा जताया उसके लिए हम समस्त जनता को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। हमारे लाखों कार्यकर्ता भाई-बहनों ने जो मेहनत की है उसकी बदौलत ही हम इस बहुमत को प्राप्त कर सके हैं। इसके लिए उन्होंने सभी देवतुल्य कार्यकर्ता भाई-बहनों का आभार व्यक्त किया। सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और हमारे सभी शीर्ष नेतृत्व का आशीर्वाद हम सबको मिला, जिसके परिणामस्वरूप हम छत्तीसगढ़ की 11 में से 10 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन में हम चुनाव लड़े और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश चुनाव प्रभारी नितिन नबीन सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में हमने इतनी बड़ी जीत दर्ज की उसके लिए उन्हें भी बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

विष्णु देव साय ने कहा कि विधानसभा में हमने 54 सीट पर जीत दर्ज कराई और लोकसभा में भी 11 में से 10 सीट जीत हम रहे हैं। जनता ने हमें जनादेश दिया है उसपर खरा उतरना है। मोदी की गारंटी जिस पर हम काफी काम कर चुके हैं उससे पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ना है।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button