BREKING NEWSEDUCATIONHOSPITALRIAPURRIAPUR BREKING NEWSआईपीएलखेल समाचारछत्तीसगढ़बधाई शुभकामनाएंमनोरंजनलाइफस्टाइलस्वास्थ विभाग

छत्तीसगढ़ की पहली राष्ट्र स्तरीय खेल प्रतियोगिता चिकित्मक एवं छात्र छात्राएं इसमें सम्मिलित  All India Physiotherapy League (AIPL) 2023-2024″ का आयोजन किया जा रहा

AIPL "फिजियो फिट तो इंडिया गुपर हिट" के थीम पे आयोजित किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ की पहली राष्ट्र स्तरीय खेल प्रतियोगिता चिकित्मक एवं छात्र छात्राएं इसमें सम्मिलित

All India Physiotherapy League (AIPL) 2023-2024″ का आयोजन किया जा रहा

The Narad news। 24,,,,, रायपुर में। आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ फ़िज़ियोथेरेपिस्ट की छत्तीसगढ़ शाखा द्वारा दिनांक २४ दिसंबर, रविवार को रायपुर ग्रीन्म, मेरीखेड़ी, रायपुर, छत्तीसगढ़ (सिब्बल फर्म्स के पीछे) में छत्तीसगढ़ की पहली राष्ट्र स्तरीय खेल प्रतियोगिता “All India Physiotherapy League (AIPL) 2023-2024” का आयोजन किया जा रहा है। इन सम्मलेन को संबोधित करने के लिए DME (Directorate of Medical Education, CG) गहित छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुद्र फिजियोथेरेपी चिकित्सक शिरकत कर रहे हैं और साथ ही छत्तीसगढ़ के हर कोने से चिकित्मक एवं छात्र छात्राएं इसमें सम्मिलित हो रहे हैं।

इस स्पोर्ट्स कनेक्ट कि अध्यक्षता ए. आई. पी. एन. के स्पोर्ट्स कनेक्ट प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष तिवारी, प्रदेश सचिव डॉ. अविनाश कुशवाहा, कोषाध्यक्ष डॉ. प्रकाश कटारिया, संयुक्त सचिव डॉ. असलम गिद्धीची वा डॉ. अविनान जैसवाल, मैनेजर डॉ. पैताली श्रीवास्तव सहित आई. ए. पी. ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रशांत चक्रवर्ती, प्रदेश गचित्र डॉ. अखिलेश साहू, रायपुर के जिला अध्यक्ष डॉ. कुणाल मंडल, जिला सचिव डॉ. फैजान खान सहित स्पोर्ट्स कोष डॉ. नलनेन शर्मा, वा डॉ. रुखसार नबी कि उपस्थिति में इस खेल के कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। इस सम्मलेन में पूरे प्रदेश में फिजियोथेरेपी चिकित्सक वा फिजियोथेरेपी के स्टूडेंट्स भाग ले रहे है। यह AIPL “फिजियो फिट तो इंडिया गुपर हिट” के थीम पे आयोजित किया जा रहा है।

इस पूरे स्पोर्ट्स कनेक्ट का आयोजन हमारे देश के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विजन “फिजियोगैरेपिस्ट के नेतृत्व में भारत फिट भी होगा और हिट भी” से प्रेरित होकार किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य फिजियोथेरेपी चिकिलाकों के साथ भारत के हर जनसामन्य को फिट बनाने का है।

आज फिजियोथेरेपी चिकित्मा की जरूरत समाज के बने में लेकर बुड़े हर वर्ग को है। बात चाहे मांसपेशियों को हो, जोड़ो की हो, नसों की हो, मस्तिष्क की हो, प्री और पोस्ट प्रेगनेंसी की हो, हृदय वा फेफड़ों कि हो या स्पोर्ट्स कि ही क्यों न हो. फिजियोथेरेपी के बिना आज किसी भी सर्जरी का पूरा लाभ मरीज को नहीं मिल पाता है. बहुत से कंडीशन में तो फिजियोथेरेपी के द्वारा गर्जरी को अर्थाइड तक किया जा सकता है।

ग्पोर्ट्स इंजरी, पैरालिगिस, ग्लिप डिस्क, आर्थराइटिस, अस्थमा, जोड रोग इत्यादि से संबंधित बीमारियों का जड़ में समाधान किया जाता है।

फिजियोथेरेपी चिकित्सा में हम “मूवमेंट एस मेडिसिन” “एक्सरसाइज, आ मेडिसिन” “मोजन एम लोगन” जैसे कांसेप्ट पे आधारित बॉडी के सेल्फ हीलिंग पावर को एक्टिवेट करके मशीनों, मैनुअल तकनीकों, मोबिलाइजेशन वा मैनिपुलेशन का उपयोग करके समग्र चिकित्सा के रूप में पूर्ण समाधान दे पाते हैं।

इस आयोजन के द्वारा समाज में फिजियोथेरेपी कि जागरुकता फैलाने के लक्ष्य को हासिल करने का संकल्प लिए हम सभी फिजियोथेरेपी चिकित्सक वा स्टूडेंट्स आगे बढ़ रहे है।

यह कार्यक्रम पूरे दिन का रहेगा, जिसमे ५ टीमों के बिच मुकाबला होगा, कार्यक्रम सुबह ९ बजे में स्टार्ट होकर शाम ६ बजे समाप्त होगा।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button