अक्षत कलश यात्रा की अगुवाई, उमड़ा जनसैलाब,,,विधायक मिश्रा
रायपुर नगर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा तात्यापारा हनुमान मंदिर पहुंचे जहां से उन्होंने अक्षत कलश यात्रा प्रारंभ की
The narad news 24,,,,,रायपुर। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है देश भर में उत्साह का माहौल चरम पर नजर आने लगा है। भगवान श्री राम के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए इन दिनों देश भर में अक्षत कलश यात्रा निकल जा रही है। रविवार को राजधानी रायपुर में भी कलश यात्रा निकाली गई। तात्यापारा हनुमान मंदिर से निकली है यात्रा राठौर चौक स्थित श्री राम मंदिर में संपन्न हुई, जिसकी अगुवाई रायपुर नगर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने की।
रायपुर नगर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा तात्यापारा हनुमान मंदिर पहुंचे जहां से उन्होंने अक्षत कलश यात्रा प्रारंभ की। यह यात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ती गई रामलला के भक्तों का काफिला साथ होता चला गया और राठौर चौक स्थित श्री राम मंदिर पहुंचने तक एक जन सैलाब उमड़ पड़ा।
विधायक मिश्रा की अगुवाई में है यह यात्रा तात्यापारा, बढ़ई पारा, रामसागरपारा, होते हुए राठौर चौक स्थित श्री राम मंदिर पहुंची जहां मौजूद श्रद्धालुओं ने अक्षत कलश यात्रा का शानदार तरीके से स्वागत किया।