
THE NARAD NEWS24………………………………छत्तीसगढ़ में जैसे जैसे चुनावी दौर नजदीक आता जा रहा है, वार-पलटवार का दौर तेज हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को टैग किया गया था। इसमें उन्होंने लिखा:
“जब अमित शाह जी कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटका देंगे, तब प्रदेश के भ्रष्टाचारियों के प्रवक्ता और संरक्षक दाऊ का बयान आता है कि जेल भेजने से ज्यादा और क्या कर लेंगे? अब इतना तो स्पष्ट है कि चाहे जेल जाना पड़े, या छापे पड़ें, भूपेश की भ्रष्ट सेना छत्तीसगढ़ महतारी को लूटने का काम नहीं छोड़ेगी। ”