THE NARAR NEWS24…………………………….छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई लिस्ट में युवाओं को जगह मिली है। जिसे लेकर कांग्रेस नेता प्रथम बाफना ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, PCC प्रमुख दीपक बैज का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी वर्गों का नेतृत्व करती है।
आगे प्रथम ने कहा कि कांग्रेस सभी जाति धर्म और वर्गों का सम्मान करती हैं। जिसका प्रमाण है कि पीसीसी में बड़ी मात्रा में युवाओं को स्थान मिला है। उन्होंने उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज,कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे,गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का आभार व्यक्त किया है।
इसके अलावा प्रथम बाफना की नियुक्ति पर रायपुर विधायक कुलदीप जुनेजा,जिला अध्यक्ष निर्मल कोषरे,धरम चंद बाफना,कैलाश नाहटा,झुमुक साहू,ओनी महिलांग,भरतलाल कुर्रे,जितेंद्र बाफना,निर्मल बोहरा,निलेश सखला,हितेश जैन,राकेश नवलखा,आनंद शर्मा,आयुष संचेती और कहीं अन्य व्यापारिक और सामाजिक क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी है।