BREKING NEWSEDUCATIONHOSPITALRIAPURRIAPUR BREKING NEWSखेल समाचारछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधार्मिकधार्मिक त्यौहार बधाई शुभकामनाएंबधाई शुभकामनाएंमंत्री बृजमोहन अग्रवालमनोरंजनराम भगवान श्री रामरायपुर उत्तररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरोजगारलाइफस्टाइललोकसभा चुनावविधायकवोटव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

बृजमोहन अग्रवाल ने 75000  का चेक पद्मा साहू का सेक्शन नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सोनीपत मे तीरंदाजी खेल गर्व की बात अध्यक्ष कैलाश मुरारका

Brijmohan Aggarwal checks Rs 75000 Padma Sahu's section National Center of Excellence Sonipat Archery game a matter of pride Chairman Kailash Murarka

 

The Narad News 24,,,,,,,रायपुर आज दोपहर 2:00 बजे पदमा साहू जिनका सिलेक्शन सोनीपत में हुआ है, उनका सिलेक्शन छत्तीसगढ़ तीरंदाजी के लिए गर्व की बात है ,और कुछ दिन पहले राष्ट्रीय टूर्नामेंट में पदमा साहू ने तीन मेडल भी जीते थे और छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ मेडल जीतने वाले को 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था उसी कड़ी में आज दोपहर 2:00 बजे छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री आदरणीय बृजमोहन अग्रवाल के कर कमलो से 75000 rue का चेक बदमा साहू को दिया जाएगा, सभी तीरंदाज कोच मैनेजर इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल के निवास VIP रोड राम मंदिर के पास ज्यादा से ज्यादा पहुंचे,

एशिया कप के ट्रायल में भेजने के लिए दिनांक 7 अप्रैल ट्रायल हुआ था ।

 

जिसमे किसी ने भी क्वालीफाई स्कोर नहीं किया, आज तीरंदाजी संघ की बैठक में निर्णय लिया गया की जो टॉप स्कोर दिए है उनका चयन किया गया

जिसमे निशांत (कंपाउंड) अंकिता (कंपाउंड) आकाश राज (रिकर्व) ।

 

तीनों तीरंदाज अपनी स्वीकृत दें ताकि उनका एंट्री एशिया कप ट्रायल के लिए भेजा जाए।

साथ ही कोच सतीश दुबे जी/श्रद्धा जी को सूचित किया जाए।

*पद्मा साहू को 75000रू का केश प्राइस

** पद्मा साहू का सेक्शन नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सोनीपत मे

छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष कैलाश मुरारका ने जानकारी दि की सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदमा साहू तीन मेडल दिए जीते थे, संघ ने घोषणा की थी कि जो भी तीरंदाज राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल लेगा, उन मेडलिस्ट तीरंदाज को 25-25000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा, इस घोषणा को आज पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी के हाथों से ही 75000 रू का चेक पदमा साहू को प्रदान किया गया

इस अवसर पर उपस्थित डॉ विकास अग्रवाल ,अरविंद छाबड़ा, पूर्णेन्द्र चंद्राकर, और उनके कोच एवन साहू तथा विषेश रूप उपस्थिती में सनम जांगड़े जी भारतीय जनता पार्टी केजिला अध्यक्ष, विजय अग्रवाल जी जूडो कराटे के अध्यक्ष उपस्थित रहे,

मुरारका ने आगे कहा की पदमा साहू का सिलेक्शन नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सोनीपत हरियाणा में हुआ है, एक्सीलेंस सेंटर देश के तीरंदाजी के टॉप सेंटरों में से एक है, यहां पर पदमा साहू को अंतर्राष्ट्रीय कोच अंतरराष्ट्रीय स्तर के इक्विपमेंट और सभी प्रकार की सुविधा दी जाएगी छत्तीसगढ़ से यह दूसरी तीरंदाज है जिसका सोनीपत एक्सीलेंस सेंटर में चयन हुआ है

आज उनके कोच एवन द्वारा उनके अभिभावक dr vikash, अरविंद छबड़ाजी, पुनेंद्र चंद्राकर द्वारा छत्तीसगढ़ के मंत्री आदरणीय बृजमोहन अग्रवाल जी द्वारा संघ के अध्यक्ष कैलाश मुरारका के द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए और पदमा साहू का सभी ने बुके से स्वागत किया ,

आज वायुयान से सोनीपत के लिए रवाना हुई और सभी लोगों ने उनका स्वागत किया अभिनंदन किया वंदन किया

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button