IED नक्सलियोंRIAPURRIAPUR BREKING NEWSअग्रवाल समाजकरणी सेना अध्यक्ष तोमर सिंगकवि काव्यखेल समाचारछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदेश विदेशपत्रकारबधाई शुभकामनाएंमनोरंजनरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

अग्रवाल बोलिंग कम्पटीशन में अतुल गर्ग और सौरभ अग्रवाल बने विजेता

Atul Garg and Saurabh Agarwal became winners in Agarwal Bowling Competition

 

 

The Narad News 24,,,, रायपुर में अग्रवाल सभा युवा इकाई अग्रवाल युवा मंडल द्वारा समाज के युवावों के लिए बॉलिंग कॉमपीटीशन छेड़िखेड़ी स्थित रीबाउंस में कराया गया ।

युवा मंडल अध्यक्ष राम अग्रवाल ने बताया कि इसमें लगभग 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और कचना मोहल्ले से अतुल गर्ग ने प्रथम तथा गीतांजलि नगर से सौरभ अग्रवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

प्रचार प्रसार प्रभारी आयुष मुरारका में बताया कि विजयी प्रतिभागियों को अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल जी ने ट्रॉफ़ी और नगद राशि देकर सम्मानित किया और साथ ही कहा कि युवावों को एकजुट करने और समाज में आपसी सहभागिता बनाने में खेल का एक महत्वपूर्ण स्थान है ।समापन में युवा मंडल प्रभारी सुभाष अग्रवाल , कोषाध्यक्ष प्रेम अग्रवाल , संगठन मंत्री योगी अग्रवाल , मंत्री मनीष अग्रवाल , रामसागर पारा संयोजक आयुष अग्रवाल , कुमार मंगलम अग्रवाल और समाज के सदस्य उपस्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में संदीप अग्रवाल , अभिषेक टेकरीवाल , पुनीत अग्रवाल और वेदान्त अग्रवाल विशेष योगदान दिया ।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button