THE NARAD NEWS24……………….त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आर्ट और फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होने वाला है। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी शामिल होंगी। यह फेस्टिवल 3 से 5 सितंबर तक रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में संपन्न होगा। इस फेस्टिवल में शामिल होने के लिए देश और विदेश से भी फिल्में आई हैं।
इस फेस्टिवल के डायरेक्टर कुणाल शुक्ला ने बताया कि छत्तीसगढ़ में सरकार लगातार फिल्म और कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है। ये फेस्टिवल का दूसरा साल है। इस बार रायपुर आर्ट, लिट्रेचर एंड फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में मुख्यमंत्री समेत बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी शामिल होंगी।
ये आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग और छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से नेचर फ्रेंड्स सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन और एके एसोशिएट मिलकर कर रहे है।