तृतीया वर्ग कर्मचारी संघ परिवार के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण कल 27 सितम्बर को फेडरेशन के आव्हान पर एक दिवसीय हड़ताल
All the officers and members of Tritiya Varg Karmachari Sangh Parivar will go on a one-day strike tomorrow on 27th September on the call of the Federation.
तृतीया वर्ग कर्मचारी संघ परिवार के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण कल 27 सितम्बर को फेडरेशन के आव्हान पर एक दिवसीय हड़ताल
The Narad News 24,,,,, रायपुर में तृतीया वर्ग कर्मचारी संघ परिवार के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण आप सभी को भली-भांति मालूम है कि कल 27 सितम्बर को फेडरेशन के आव्हान पर एक दिवसीय हड़ताल किया जाना प्रस्तावित है हम लोगो ने दो दिन राजधानी के सभी विभागों में कार्यालय में घूम-घूम कर निरीक्षण किया मेरे तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारी ने अपनी मेहनत के साथ पूरे कार्यालय में कल तालेबंदी करवाने का निर्णय लेकर सभी कर्मचारियों से अवकाश हेतु आवेदन फार्म भरवा डाला
आप सभी से मैं आग्रह करता हूं कि ऊपर दिए गया लोकेशन जो धरना स्थल तक के आपको पहुंचाएगी धरना स्थल श्याम टॉकीज के बाजू बूढ़ा तालाब Indor स्टेडियम परिसर में रखा गया है कृपया आप सभी साथी अधिक से अधिक संख्या में धरना स्थल पर उपस्थित होने का कष्ट करेंगे