BREKING NEWSEDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकानून व्यवस्थाघोषणा पत्रछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधरना प्रदर्शन कर्मचारी संघरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलव्यापारशिक्षा

समस्त प्लेसमेंट अधिकारी / कर्मचारी नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत, छत्तीसगढ़ नगरीय निकायों के 6 सूत्रीय मांग को लेकर ध्यानआकर्षण हडताल 

Attention drawing strike of all placement officers/employees of Municipal Corporation/Municipality/Nagar Panchayat, Chhattisgarh urban bodies regarding 6-point demand

 

 

The Narad News 24,,,,,, रायपुर छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में हमेशा की तरह ही वेतन व अन्य समस्या बना हुआ है। प्रतिमाह नियमित / प्लेसमेंट कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं होता है। प्रतिमाह वेतन भुगतान सुनिश्चित हो इस पर न ही शासन द्वारा कोई सार्थक प्रायस / पहल किया जा रहा है न ही नगरीय निकायों द्वारा।

इस हेतु शासन को नगरीय निकायों के वेतन व अन्य समस्या पर ध्यानकर्षण कराने दिनांक 12 अगस्त 2024 दिन सोगवार को चूता रायपुर में सुबह 11.00 बजे से 4.00 बजे तक स्थित घरना स्थल पर एक दिवसीय हड़ताल / आंदोलन किया   सभी छत्तीसगढ़ प्लेसमेंट कर्मचारियों से अग्रह

है कि हमारी जायज मांगो पर हडताल का समर्थन करने की कृपा करेगें-

1. नगरीय निकायों के कर्मचारियों को प्रतिमाह के 1 तारिख को वेतन भुगतान सुनिश्वित हो।

 

2. नगरीय निकायों में अन्य विभाग की भांति ओल्ड पेंशन योजना शीघ्र ही लागू किया जावे।

 

3. नगरीय निकायों में मृतक के परिवारों को शीघ्र ही संभाग स्तर पर नगरीय निकायों में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया जावे।

4. नगरीय निकायों में कर्मचारियों के पदोन्नति हेतु शीघ्र ही पद सृजन किया जावे।

 

5. नगरीय निकायों में ठेका पद्धति समाप्त किया जावे।

 

6. नगरीय निकायों के कर्मचारियों को 6 वे व 7 वें वेतनमान की एरियर्स की राशि का भुगतान किया जावे ।

 

 

रायपुर

विषय :- नगरीय निकायों के अधिकारियो/ कर्मचारियों का ज्वलंत समस्याओं की निराकरण किये जाने हेतु अनुरोध पत्र।

:- नवयुक्त अधिकारी / कर्मचारी कल्याण संघ छ.ग.

इस संबंध में निवेदन है कि नवयुक्त अधिकारी/कर्मचारी कल्याण संघ छ.ग. द्वारा 01 तारीख को वेतन भुगतान किये जाने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की जावेगी जिसका छ.ग. कर्मचारी कांग्रेस प्रकोष्ठ नगर पालिक निगम भिलाई पूर्ण समर्थन करती है। तथा आपसे सादर अनुरोध करती है कि निम्नांकित समस्याओं को अतिशीघ्र निराकरण कराने की कृपा करें।

1. वेतन भुगतान नगरीय निकायों में प्रत्येक माह 01 तारीख को वेतन भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जावे।

 

2. अनुकंपा नियुक्त नगरीय निकायों में अनुकंपा नियुक्ति के आवेदन पत्र पिछले 02-03 वर्षों से लंबित है तृतीय श्रेणी हेतु 10 प्रतिशत सीमा तय की गई है जिसे निरस्त किया जावे साथ ही नगर पंचायत में संख्येतर पद तृतीय श्रेणी के 05 सहायक ग्रेड 03, 05 सहायक राजस्व निरीक्षक, 05 स्वच्छता पर्यवेक्षक, नगर पालिका परिषद में 10 सहायक ग्रेड-3, 10 सहायक राजस्व निरीक्षक, 10 स्वच्छता पर्यवेक्षक, इसी प्रकार से नगर पालिक निगमों में 20 सहायक ग्रेड-3, 20 सहायक राजस्व निरीक्षक, 20 स्वच्छता पर्यवेक्षक के संख्येतर पर स्वीकृति किया जावे जिसमें सिर्फ अनुकंपा नियुक्ति से नियुक्ति दी जाए।

3. सीधी नियुक्ति के पदों को शिथलीकरण कर पदोन्नती से भरे जाने हेतु- नगरीय निकायों में सीधी नियुक्ति के पदो पर विभागीय पदोन्नती किया जावे। 1 वर्ष के लिये सीधी नियुक्ति के पदों को पदोन्नती से भरे जाने के लिये शीथलीकरण किया जावे, वर्ष 2017 में उपयंत्रियों के पदों पर कार्यरतो को शिथलीकरण आदेश किया गया था।

4. कार्यभारित कर्मचारी को पेंशन नगरीय निकायों में कार्यभारित स्थापना से सेवानिवृत्त हुये कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में शासन द्वारा ली गई थी जिसका जानकारी नगरीय निकाय द्वारा प्रेषित की गई है किन्तु आज पर्यन्त तक कार्यभारित से सेवानिवृत्तों को पेशन प्रदाय नहीं की जा रही है जिसे मानवीय दृष्टिकोण को दृष्टिगत करते हुये शीघ्र निराकरण करने की कृपा करें।

12/1

 

5. सेवानिवृत्तों की देनदारियां नगरीय निकायों में वर्ष 2018 के 5, वर्ष 2019 के 8. 2020 के 11, 2021 के 20, 2022 के 46. 2023 के 72, 2024 के 69 तथा मृतक कर्मचारी 18 जिनका अर्जीत अवकाश नगदीकरण एवं उपादान की राशि आज पर्यन्त तक अप्राप्त है जिसके लिये आयुक्त निगम भिलाई के द्वारा पूर्व आयुक्त श्री रोहित व्यास जी एवं वर्तमान आयुक्त श्री देवेश ध्रुव जी, सचिव एवं संचालक को 15 करोड़ रूपये भुगतान किये जाने हेतु स्वीकृति चाही गई है निगम भिलाई के संचित निधि में वर्तमान समय में लगभग 24 लाख रूपये जमा है। किन्तु आज पर्यन्त तक स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है जिससे आम कर्मचारियों

को निराशा एवं हताशा है अतः अतिशीघ्र संचित निधि से राशि स्वीकृत करने का कष्ट करें। 6. पुराना पेंशन स्कीम नगरीय निकायों में केन्द्र एवं राज्य के समान पुराना पेंशन स्कीम लागू किया जावे।

7. पदोन्नती के चेनल नहीं पदों पर चेनल निर्धारण किया जावे- नगरीय निकायों में प्रोग्रामर, तकनीकी सहायक, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, कार्य सहायक ग्रेड-2 एवं पम्प ऑपरेटर के पदों पर पदोन्नती का चेनल नहीं है अतः अतिशीघ्र पदोन्नती का चेनल निर्धारण किया जावे।

 

8. दैनिक वृत्त कर्मचारियों को नियमित किया जाए नगरीय निकायों में पूर्व मध्यप्रदेश शासन में वर्ष 1988 तक कार्यरतों को नियमित किया गया था पश्चात छ.ग. शासन ने वर्ष 1997 तक नियुक्त हुये कर्मचारियों को नियमित किया गया वर्ष 2008 में इसके पश्चात कोई नियमितिकरण नहीं हुई है अतः नियमितिकरण किये जाने की कृपा हो।

9. छठवा वेतन मान का एरियर्स-नगरीय निकायों में 01/01/2006 से 19/05/2011 तक अर्थात 64 माह 19 दिन का एरियर्स आज पर्यन्त तक भुगतान नहीं किया गया है जबकि नगरीय प्रशासन विभाग के यांत्रिकी प्रकोष्ठ के कर्मचारियों को भुगतान किया गया है।

 

10. सातवा वेतन मान का एरियर्स तक अर्था 27 माह का एरियर्स आज कराने की महतही कृपा करें। नगरीय निकायों में 01/01/2016 से 31/03/2018 पर्यन्त तक भुगतन नहीं कियाग या है जिसे भुगतान

 

11. कर्मचारी आवास गृह निर्माण आवास गृह निर्माण कराई जाये। नगरीय निकायों में कर्मचारियों के लिये बहुमंजीला

12. नया कर्यालय भवन नगरीय निकायों में जिस संस्था का भवन जर्जर हो चुका है उस संस्था को नया कार्यालय भवन बनाने के लिये फंड उपलब्ध कराया जाये। भवन इतनी जर्जर हो चुकी है की कभी भी पुरा भवन ध्वस्त हो सकता है जिससे धन-जन की हानी होगी इससे बचाने के लिये नया कार्यालय भवन के लिये फंड उपलब्ध कराया जाये।

 

13. नगरीय निकायों में नवीन अंशदान पेंशन की कटौती राज्य सरकार के नियमों के अधिन 14 प्रतिशत जारी किये जाने का आदेश जारी किया गया भी लागू किया जाये। है जिसे नगरीय  निकायों में भी लागू किया जाए

 

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button