EDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधार्मिकधार्मिक त्यौहार बधाई शुभकामनाएंपुलिस प्रशासनरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलव्यापारशिक्षा

अग्रसेन जयंती महोत्सव 2024 प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अग्रवाल समाज रायपुर द्वारा अग्रसेन जयंति महोत्सव् अत्यंत हर्षौल्लाश एवं धूमधाम से मनाया जावेगा

इसी संदर्भ में जयंती महोत्सव का आग़ाज़ 8 सितंबर रविवार को मरीन ड्राइव में अग्रथान दौढ़ से प्रारंभ हो चुकी है।

 

 

The Narad News 24,,,, रायपुर अग्रवाल सभा अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया इसी कड़ीं में शनिवार व रविवार से मोहल्ला स्तर पर कार्यक्रम प्रारंभ होने जा रहे हैं।सर्वप्रथम रामसागर पारा जवाहर नगर मोहल्ला समिति द्वारा अग्रसेन भवन जवाहर नगर में और संतोषी नगर कमल विहार मोहल्ला समिति द्वारा माहेश्वरी भवन कमल विहार में कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है।

इन दो दिनों के कार्यक्रमों में अनेकानेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें से कुछ प्रतियोगिताओं मोहल्ला स्तर पर ही समाप्त हो जाएगी तथा कुछ प्रतियोगिता के प्रथम एवं द्वितीय विजेता समाज द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेंगे जो की अग्रसेन धाम छोकरा नाला में होग।

प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल एवं आयुष मुरारका ने बताया कि अग्रसेन जयंती महोत्सव का आग़ाज़ 29 सितंबर दिन रविवार को कार्निवाल कार्यक्रम से प्रारंभ होगा जो कि लगातार पाँच दिन तक विभिन्न प्रतियोगिताओं माध्यम से समाप्त होगा।29 तारीख़ को अग्रसेन जयंती महोत्सव का उद्घाटन एवं तीन अक्टूबर को अग्रसेन जयंती महोत्सव का समापन होगा।

अग्रवाल सभा महामंत्री मनमोहन अग्रवाल ने बताया लगातार पाँच दिनों तक चलने वाले जयंती महोत्सव मैं अनेकानेक कार्यक्रमों के विजेताओं द्वारा अपनी अपनी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलेगा।

जयंती प्रभारी मनीष अग्रवाल ने बताया कि 3 अक्टूबर को सुबह नौ बजे भगवान अग्रसेन जी की आरती एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी जो की अग्रसेन भवन ज्वाहार नगर से प्रारंभ होकर खाटू श्याम मंदिर समता कॉलोनी में समाप्त होगी।शाम को छह बजे मुख्य कार्यक्रम अग्रसेन धाम छोकरानाला में किया जावेगा जहाँ पर मुख्य मंच से विजेताओं को एवं समाज के प्रतिभावान बच्चों को एवम् शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में तथा राज्य स्तरीय परीक्षा एवं प्रतियोगिता में चयनित अग्र बंधुओ को सम्मानित किया जावेगा।

इस पूरे जयंती के महोत्सव के अवसर पर समस्त पत्रकार बंधु ,फ़ोटोग्राफ़र,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों से निवेदन है कि यथा समय पर पहुँच कर कार्यक्रम को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में स्थान देवे एवं हमारा निमंत्रण स्वीकार करें।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button