BREKING NEWSEDUCATIONकानून व्यवस्थाकृषिछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीपुलिस प्रशासनरोजगारलाइफस्टाइलवन विभागव्यापारशिक्षासूरजपुरस्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

आरा मिल मालिकों को नोटिस देते हुए आरा मिल को  किया गया स्थायी रूप से सील, उपवनमण्डलाधिकारी ने दल गठित कर आरा मिल का किया औचक निरीक्षण,,

Giving notice to the sawmill owners It was permanently sealed, Sub Divisional Forest Officer formed a team and did a surprise inspection of the saw mill.

 

 

The Narad News 24,,,,,सौरभ साहू/सूरजपुर नगर के भैयाथान रोड़ सूरजपुर में स्थित आरा मील का जांच वनमण्डलाधिकारी वनमण्डल सूरजपुर के निर्देशानुसार किया गया। वनमण्डलाधिकारी सूरजपुर के निर्देशन पर उपवनमण्डलाधिकारी सूरजपुर के द्वारा जाँच दल गठित किया गया, जिसमे वनपरिक्षेत्राधिकारी सूरजपुर एवं उनके अधिनस्थ स्टॉफ तथा उड़नदस्ता दल वनमण्डल सूरजपुर प्रभारी एवं उनके स्टाफ उपस्थित रहे।

उप वनमण्डलाधिकारी की उपस्थिति में रामगोपाल जायसवाल के द्वारा संचालित आरामिल का जांच गठित टीम के द्वारा किया गया। जांच के दौरान आरा मील के मालिक के द्वारा आरा मील परिसर मे भण्डारित वनोपज (काष्ट) का मौके पर जांच दल के समक्ष वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया और न ही वर्ष 2021 के बाद का आरा मील संचालन का लाईसेंस दिखाया गया। जिसके कारण आज आरा मील मालिक को नोटिस देते हुए आरा मील को अस्थायी रूप से सील किया गया एवं आरा मिल मालिक को 07 दिवस के अन्दर उपवनमण्डल कार्यालय सूरजपुर में वैध दस्तावेज प्रस्तुत कर जांच कराने हेतु समय दिया गया ।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button