BREKING NEWSCONGRESHCONGRESH CGRIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़बेमेतरा

बेमेतरा के बाद बलौदाबाजार में150 से अधिक गौ माता मौत के लिये सरकार जिम्मेदार,,कांग्रेस

गौ माता को राजमाता का दर्जा देने का दावा करने वाले चारा पानी दवाई नही दे पा रहे

 

The Narad News 24,,,रायपुर /27 अक्टूबर 2025/ बलौदाबाजार जिला में हुई 150 से अधिक गायों की मौत के लिये भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुये प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि बलौदाबाजार जिला के अमेंरा गांव में 150 से अधिक गायों की भूख से मौत हो गई।अभी दो दिन पहले बेमेतरा जिले के मानव निर्मित जंगल मे 200 से गायों क़ी भूख बीमारी से मौत हुई थी।गौवंश की मौत का सिलसिला लगातार चल रहा है।सरकार पशुधन की रक्षा नही कर पा रही है।भाजपा सरकार के 22 महीने के कार्यकाल में हजारों गोवंश की भूख बीमारी दुर्घटना से मौत हो गई।यहां से रोज 5000 पशुधन की तस्करी हो रही है।5 लाख से अधिक गाये लापता है सरकार उसकी खोजबीन नही कर रही है।इससे स्पष्ट हो गया कि भाजपा चुनावी गौ सेवक वोट लेने बस गौ माता की जयकारा लगाती है।सत्ता मिलने के बाद गौ विरोधी कृत्य करती है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि गौ माता को राज माता का दर्जा का देने का दम्भ भरने वाले गौ माता को भरपेट भोजन दवाईयां सुरक्षित रहने का प्रबंध नही कर पा रही है।पूर्व सरकार के द्वारा बनाई गोठनों को तालाबंद कर दिया।जिसके चलते गौ माता दर दर भटक रही है।इस सरकार के पास पशुधन के संरक्षण के लिये न कोई नीति है न नियत है।भाजपा सरकार के राज में गौ माता के नाम से अनुदान और योजना राशि नेता अधिकारी खा रहे है।बिलासपुर के मानव निर्मित जंगल मे कैम्पा मद से पशुधन के लिए चारा पानी की व्यवस्था करना था लेकि न पैसा अधिकारी खा गये।एक बड़ा चारा घोटाला हुआ है।

 

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने गोठन को खोलने पूर्व की तरह चारा पानी दवाई की व्यवस्था करने की मांग की।10 हजार से अधिक गोठनों में 7हजार से अधिक गोठन आत्मनिर्भर था जिसमे सरकार की एक रुपया भी नही लगता था।भाजपा ने राजनीतिक द्वेष के चलते गोठनों को बंद कर दिया जिसका खामियाजा गौ माता भुगत रही है।

 

 

The Narad News 24

The Narad News

भ्रष्टाचारियो,भूमाफियाओं,नशे के सौदागरों, समाज में धार्मिक उन्मादता फैलाने वालों, मोब लॉचिंग करने वालों, पशु क्रूरता करनेवालों, भ्रष्ट राजनेताओं, लापरवाह अधिकारी,कर्मचारियों, किसानों एवं वंचित समाज के लोगों का शोषण करने वालों के खिलाफ हमारी मुहिम 8878141022

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker