कोटा में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने खुदकुशी की, पांच महीने पहले आई थी
कोटा में 8 महीने में 25वें स्टूडेंट ने खुदकुशी की

THE NARAD NEWS24…………………कोटा में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने खुदकुशी की, पांच महीने पहले आई थी

राजस्थान के कोटा में नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। बताया जा रहा है कि छात्रा के पिता एक महीने से उससे बात नहीं कर रहे थे। कोटा में पिछले 8 महीने में ये 25वीं खुदकुशी है। बीते अगस्त में 6 स्टूडेंट्स ने सुसाइड की थी। इन मामलों को देखते हुए पिछले महीने ही कोटा के सभी पीजी और हॉस्टल को एंटी हैंगिंग डिवाइस लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
ये खबर अहम क्यों है: एक्सपर्ट्स का कहना है कि बच्चों पर पेरेंट्स के बढ़ते दबाव और सेपरेशन एंग्जायटी की वजह से भी स्टूडेंट्स सुसाइड कर रहे हैं। अगस्त में टेस्ट सीरीज में कम नंबर आने से तंग दो स्टूडेंट्स ने सुसाइड कर लिया। इसके बाद जिला कलेक्टर ने कोचिंग्स में दो महीने तक टेस्ट लेने पर रोक लगा दी है।