देश

कोटा में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने खुदकुशी की, पांच महीने पहले आई थी

कोटा में 8 महीने में 25वें स्टूडेंट ने खुदकुशी की

THE NARAD NEWS24…………………कोटा में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने खुदकुशी की, पांच महीने पहले आई थी

तस्वीर कोटा के तलवंडी स्थित राधा कृष्ण मंदिर की है। स्टूडेंट्स यहां दीवारों पर अपनी समस्या, पीड़ा और इच्छा लिखकर जाते हैं। कई बच्चे मंदिर में आकर रोने भी लगते हैं।
तस्वीर कोटा के तलवंडी स्थित राधा कृष्ण मंदिर की है। स्टूडेंट्स यहां दीवारों पर अपनी समस्या, पीड़ा और इच्छा लिखकर जाते हैं। कई बच्चे मंदिर में आकर रोने भी लगते हैं।

राजस्थान के कोटा में नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। बताया जा रहा है कि छात्रा के पिता एक महीने से उससे बात नहीं कर रहे थे। कोटा में पिछले 8 महीने में ये 25वीं खुदकुशी है। बीते अगस्त में 6 स्टूडेंट्स ने सुसाइड की थी। इन मामलों को देखते हुए पिछले महीने ही कोटा के सभी पीजी और हॉस्टल को एंटी हैंगिंग डिवाइस लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

ये खबर अहम क्यों है: एक्सपर्ट्स का कहना है कि बच्चों पर पेरेंट्स के बढ़ते दबाव और सेपरेशन एंग्जायटी की वजह से भी स्टूडेंट्स सुसाइड कर रहे हैं। अगस्त में टेस्ट सीरीज में कम नंबर आने से तंग दो स्टूडेंट्स ने सुसाइड कर लिया। इसके बाद जिला कलेक्टर ने कोचिंग्स में दो महीने तक टेस्ट लेने पर रोक लगा दी है।

The Narad News

भ्रष्टाचारियो,भूमाफियाओं,नशे के सौदागरों, समाज में धार्मिक उन्मादता फैलाने वालों, मोब लॉचिंग करने वालों, पशु क्रूरता करनेवालों, भ्रष्ट राजनेताओं, लापरवाह अधिकारी,कर्मचारियों, किसानों एवं वंचित समाज के लोगों का शोषण करने वालों के खिलाफ हमारी मुहिम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button