BJPBJP CGBREKING NEWSEDUCATIONHOSPITALpm modiRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकानून व्यवस्थाखेल मंत्री टंकराम वर्माखेल समाचारघोषणा पत्रछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधार्मिकबधाई शुभकामनाएंमहतारी वंदन योजनामाँ दूर्गा महिला समितिराम भगवान श्री रामरायपुर  प्रेस क्लबरायपुर उत्तररायपुर उत्तर नवनिर्वाचित विधायकरायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मूरोजगारलाइफस्टाइलविधायकव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

Breking news,,,,विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण : राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा

Breaking news,,,Women's role is important in building developed India, developed Chhattisgarh: Revenue Minister Tank Ram Verma

 

The  narad news 24,,,,,रायपुर, राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने कहा है कि विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ का सपना महिलाओं को सशक्त बनाकर ही पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। महिलाओं में आर्थिक स्वावलंबन, स्वास्थ्य और पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए महतारी वंदन योजना शुरू की गई है। इस योजना में महिलाओं को साल में 12 हजार रूपए की राशि दी जाएगी। इस योजना की पहली किस्त 7 मार्च को दी जाएगी। श्री वर्मा तिल्दा में आयोजित सशक्त नारी सम्मान समागम कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।

 

 

बीएनबी स्कूल में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए बालिकाओं की शिक्षा के लिए समाज को जागरूक होना पड़ेगा। शिक्षित महिलाओं से ही समाज आगे बढ़ेगा। महिलाओं की शिक्षा से समाज में फैली अनेक कुरूतियां, भेदभाव को मिटाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अधिकार सम्पन्न महिला न केवल परिवार अपितु समाज और देश की निर्माण और उन्नति में महती भूमिका कर सकती है। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि तिल्दा ब्लॉक केे ग्राम पंचायतों में महतारी सदन के नाम से भव्य भवन निर्माण कराया जाएगा। इस सदन में सभी मूलभूत सुविधाएं होंगी, जहां महिलाएं विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित कर सकेंगी। इस सदन से जुड़ा बड़ा मैदान भी होगा। जहां महिलाओं के लिए खेलकूद और अन्य आयोजन किया जा सकेगा।

 

इस अवसर पर महिलाओं के लिए पाककला, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महिलाओं ने इस सभी गतिविधियों में उत्साह से हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सम्मानित उत्कृष्ट महिलाओं में तहसीलदर ज्योति मशियारे, स्वास्थ के क्षेत्र में डॉ. उमा पैकरा, ममता सुनानी, एवम विविध क्षेत्र में कला साहित्य शशि दुबे, पुष्पा वर्मा, सीमा शर्मा पत्रकारिता, जैसे महिलाओ का सम्मान किया गया जिसमे डॉ. ज्योति वाधवा जी, डॉ. आशा भट्टर जी, डॉ. अल्का सुना जी, डॉ. सुमन हरिरमानी मंजू तिवारी, सुधा डहरवाल, मधु राजपूत, मोना शर्मा,निलिमा वर्मा, नैना रोहरा, पूनम वर्मा ,प्रिया राठी सरिता चंदानी, सविता वर्मा शामिल है।

 

इस आयोजन में तिल्दा जनपद सभापति श्री शिव शंकर वर्मा, श्री श्याम नारंग, श्री अनिल अग्रवाल, श्रीमती शालिनी राजपूत, राम पंजवानी, ईश्वर यदु, भागबली साहू, सौरभ जैन, मनोज निषाद, नरसिंह वर्मा अमरजीत पासवान, मिथुन अग्रवाल, चंद्रकला वर्मा, अनुराधा वर्मा, चरण जांगड़े, शैलेंद्र बलरिया,निक्की पांडे, प्रियंक सोनी, संचालक खेल एवं युवा कल्याण के श्रीमती तनुजा सलाम, उपसंचालक श्री हेमंत कुमार, खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर से प्रवेश जोशी, तिल्दा एसडीएम श्री प्रकाश टंडन सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button