बेमेतरा शहर की बीएलओ टीम का सम्मान शत-प्रतिशत एसआईआर पूर्ण करने पर विधायक दीपेश साहू ने किया सम्मान
बेमेतरा, बेमेतरा नगर में निर्धारित समय से पूर्व शत-प्रतिशत एसआईआर कार्य पूर्ण कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बीएलओ टीम का आज बेमेतरा विधायक दिपेश साहू द्वारा सम्मानित किया गया l

The Narad news 24,,,,,,,,,,,, रायपुर इस अवसर पर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने स्वयं सभी बीएलओ का सम्मान किया तथा उनके दायित्व-निष्ठ कार्य की सराहना की। इस दौरान में शहर मण्डल SIR प्रभारी रेवा राम निषाद जिला उपाध्यक्ष महेश साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, शहर मंडल अध्यक्ष युगल देवांगन, अन्य पिछड़ा वर्ग भाजपा के जिलाध्यक्ष राजू देवांगन, कमलेश वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बीएलओ जिनको सम्मानित किया गया उसमे मीना ठाकुर, पूर्णिमा वर्मा, गोमती तंबोली, सरिता देवांगन, भाग्यरेखा दुबे, कुसुम साहू, ओजस्वी दुबे, क्षमा साहू उपस्थित रहे l

विधायक दीपेश साहू ने बीएलओ बहनों को संबोधित करते हुए कहा—मतदाता सूची राष्ट्र की लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव है। समय सीमा से पूर्व शत-प्रतिशत एसआईआर पूरा करना अत्यंत प्रशंसनीय कार्य है। आप सभी बीएलओ ने जिस निष्ठा, लगन और जिम्मेदारी के साथ घर-घर पहुँचकर कार्य किया है, वह हमारे जिले को प्रशासनिक कार्यों का एक आदर्श मॉडल बनाता है। मैं आप सभी के समर्पण को हृदय से नमन करता हूँ। आने वाले समय में भी आप इसी ऊर्जा और ईमानदारी के साथ कार्य करें, यही मेरी शुभकामनाएँ हैं।सभी अतिथियों ने कहा कि बीएलओ द्वारा समयपालन, कड़ी मेहनत और निरंतर सक्रियता के कारण ही बेमेतरा शहर ने यह उपलब्धि हासिल की है। समस्त बीएलओ को हार्दिक बधाई एवं अभिनंदन।


