BREKING NEWSEDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकानून व्यवस्थाक्राइमखेल समाचारछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदिल्ली ख़ास ख़बरदेशधार्मिकपुलिस प्रशासनबधाई शुभकामनाएंरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलवन विभागव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

अग्रवाल समाज AGRATHON 2.0 द्वारा दौड़ लगाकर जयंती महोत्सव का आग़ाज़, फिट रहने के साथ महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार का किया विरोध

Aggarwal Samaj AGRATHON 2.0 started the Jayanti Mahotsav by running, protested against the atrocities on women while staying fit.

 

“ The Narad News 24,,,,, रायपुर 8 सितम्बर 2024 को स्टॉप वॉयलेंस अगेंस्ट वोमेंस “ की थीम पर रायपुरियंस ने दौड़ लगाकर फिट रहने और महिला सशक्तिकरण का मेसेज दिया । रविवार को अग्रवाल सभा अग्रवाल युवा मंडल द्वारा 25 दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव की शुरुआत AGRATHON 2.0 के आयोजन से किया । सर्व समाज के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में दो हज़ार से अधिक लोगों ने भाग लिया । इसमें 5 साल के बच्चे से लेकर 85 साल के बुजुर्ग तक शामिल हुए ।

कार्यक्रम की शुरुआत में रायपुरियंस ने मरीन ड्राइव पर जुंबा किया । इसके बात 5 किमी की दौड़ की शुरुआत हुई । तेलिबांधा तालाब मरीन ड्राइव से प्रारंभ होकर केनाल लिंकिंग रोड से पंडरी तिराहा फिर वहाँ से वापस उसी रोड में आकर दौड़ समाप्त हुई । मुख्य अतिथि के रूप में एम्स के कार्यपालक निदेशक और सीईओ सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंटजनरल श्री अशोक जिंदल जी शामिल हुए । उन्होंने कहा कि जब सभी समाज एकजुट होकर विरोध करेंगे और महिलाएँ सशक्त होंगी तभी महिलाओं के ऊपर हो रहे वायलेंस को ख़त्म कर पायेंगे । वहीं कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि एडीजी डीजीजीआई जीएसटी इंटेलिजेंस श्री विनोद अग्रवाल की ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए दौड़ सबसे अच्छा माध्यम है । फिट रहने के लिए प्रतिदिन 20-25 मिनट अपने शरीर को देना आवश्यक है । अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल जी ने कहा कि अग्रवाल समाज हर साल समाज को संदेश देने और एकजुट करने इसप्रकार के आयोजन करता आ रहा है । अग्रवाल युवा मंडल के अध्यक्ष राम अग्रवाल ने कहा कि दौड़ के साथ फिट तो रहना है पर साथ ही अब महिलओ के लिए कहा कि “ ले काली का रूप नारी ख़ुद तुझे लड़ना होगा , ले हाथ में शास्त्र ख़ुद युद्ध करना होगा , हे नारी सेना भी तुम नायक भी तुम , अब सारथी भी तुम्हें ही बनना होगा” । प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल और आयुष मुरारका ने बताया कि बंसल मेटेलिक्स के सुमित बंसल और अंकुर बंसल , नीतेश जैन जी और मारुति सेल्स के रमेश पटेल का विशेष सहयोग रहा साथ ही अग्रवाल हॉस्पिटल की टीम भी मौजूद रही ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एम्स की डीन डॉ सरिता अग्रवाल भी उपस्थित थी उन्होंने बोला रेस चालू होगा ख़त्म होगी पर जिस उद्घाएश से ये दौड़ की गई है जब तक वो उद्देश पूरा नई होता जब तक हमको उसके लिए मज़बूती से लड़ना है अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल जी,महामंत्री मनमोहन अग्रवाल,कोषाध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ,सहलाकर कैलाश मुरारका , संगठन मंत्री योगी अग्रवाल,जेपी अग्रवाल ,जयंती प्रभारी मनीष अग्रवाल , युवा मंडल सहलाकर सुभाष अग्रवाल, महिला मंडल अध्यक्ष माया मुरारका , महामंत्री ममता अग्रवाल जी और युवा मंडल से आयुष अग्रवाल आनन्द गोयल अकांश गोयल विनीत अग्रवाल विकास अग्रवाल विकास अग्रवाल कुमार मंगलम संदीप अग्रवाल वेदान्त अग्रवाल संस्कार अग्रवाल अमर अग्रवाल अंकित सरोगी एवं पूरी टीम उपस्थित रही

आयुष मुरारका ने बताया विजेताओं को सवा लाख तक के नगद पुरस्कार दिये गये ये रहे विजेता:-

ओपन कैटेगरी पुरुष

प्रथम- दिनेश कुमार

द्वितीय – दिव्यांश तोमर

तृतीय – बिकम कुमार साहू

ओपन कैटेगरी महिला

प्रथम- गरिमा यादव

द्वितीय – रुक्मणी साहू

तृतीय – प्रियंका

 

अग्रवाल कैटेगरी पुरुष

प्रथम – हरिओम अग्रवाल

द्वितीय – हेमंत अग्रवाल

 

अग्रवाल कैटेगरी महिला

प्रथम – स्वाति गोयल

द्वितीय – लावण्या जिंदल

सीनियर सिटीज़न

प्रथम- गुलज़ारी लाल चंद्राकर

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button