EDUCATIONकानून व्यवस्थाकृषिछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदेशधार्मिकबेमेतराबेमेतरा नवनिर्वाचित विधायक दीपेश साहूरोजगारलाइफस्टाइलवन विभागविधायकव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

बेमेतरा विधायक कार्यालय मे 78 वें स्वतंत्रता दिवस उत्साह, उमंग एवं उल्लास के साथ मनाया गया विधायक दीपेश साहू ने फहराया तिरंगा 

78th Independence Day was celebrated with enthusiasm, enthusiasm and gaiety in Bemetara MLA office. MLA Deepesh Sahu hoisted the tricolor.

 

 

The Narad News 24,,,,,,,बेमेतरा :- बेमेतरा विधायक कार्यालय मे 78 वें स्वतंत्रता दिवस उत्साह, उमंग एवं उल्लास के साथ मनाया गया। विधायक दीपेश साहू ने प्रातः 8:00 बजे अपने निवास कार्यलय मे ध्वजारोहण किया l इस दौरान विधायक दीपेश साहू प्रेषित अपने संदेश में कहा कि-आज का यह पुनीत दिवस हमारे असंख्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को स्मरण करने, उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेने तथा हम देशवासियों के लिए आत्म- अवलोकन का दिवस है ।

हमें यह विचार करना चाहिए कि हम अपने राष्ट्रीय दायित्वों की पूर्ति के प्रति कितने सजग और समर्पित हैं । उन्होंने कहा कि वास्तव में आज का दिवस उन अंसख्य शहीदों की शहादत को नमन करने का दिन है जिनके बलिदान पर स्वतंत्र भारत की ईमारत खडी हुई । उन्होंने प्रदेशवासियों का आव्हान किया कि हम सब अपने कार्य, विचार और व्यवहार के माध्यम से समुन्नत, सुदृढ़ भारत के सपने को साकार करने में सार्थक, सकारात्मक पहल सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे अपने व्यक्तिगत प्रयासों से भारतीय स्वतंत्रता की गौरवशाली गाथा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के महत्वाकांक्षी संकल्प में अपना योगदान दें। विधायक साहू समस्त विधानसभा वासियो को 78 वें स्वतंत्रता दिवश की बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित किया l

 

इस दौरान ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू देवांगन, रोहित साहू,डॉ विनय साहू, ,परमेश्वर साहू, डॉ नरेश साहू, ओमकार साहू,राहुल साहू,संजू सिँह राजपूत,ओमेश्वरी साहू, टिकेंद्र साहू, दीना नाथ साहू, आशीष साहू, लक्ष्मीनारायण यादव,जीतेन्द्र कुमार मात्रे,अमित, यादव ,शारदा वर्मा, संतोष लहरी सहित समस्त स्टॉपगण उपस्थित रहे l

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button