RIAPURRIAPUR BREKING NEWSआबकारी विभागछत्तीसगढ़राजनीतिविधानसभा चुनाव 2023वोट
शासकीय हाई स्कूल गोड़पारा के 12 मतदान मित्रों ने सेवा दी
12 voting friends of Government High School Godpara served
The Narad News 24…….रायपुर स्थानीय हाई स्कूल गोंडापारा के 12 स्काउट गाइड के सदस्यों ने अभनपुर में बनाए गए तीन मतदान केंद्रों में मतदाता मित्र बनकर बुजुर्गो और दिव्यांगों की मदद करते हुए उन्हें मतदान केंद्रों के बाहर से अंदर तक मतदान के लिए ले गए। इन सदस्यों ने सुबह सात से मतदान के अंतिम समय तक सभी डटे रहें।
संस्था प्रमुख डॉ भारती अग्रवाल और स्काउड गाइड प्रभारी यशवंत कुमार ध्रुव ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला विरोदा में स्काउट तुषार साहू, मोहित साहू, गाइड गरिमा साहू, खुशी साहू, शासकीय प्राथमिक विद्यालय उपरपारा में रुपेश साहू, भूपेश यदु, आकाश सेन, डिकेश कुमार और शासकीय प्राथमिक विद्यालय अभनपुर बस्ती में विनोद कुमार, नीलकंठ तारक, गाइड हर्षिका ध्रुव और पायल निर्मलकर ने मतदाता मित्र के नाम पर सहयोग किया।