

मोदी सरनेम देश में राहुल को एक और झटका राहुल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं झारखंड की एमपी एमएलए कोर्ट ने भी बुधवार को उनकी याचिका खारिज कर दी जिससे व्यक्तिगत पेशी से छूट की मांग की गई थी सूरत कोर्ट से झटका मिलने के बाद राहुल गांधी को झारखंड कोर्ट ने भी झटका लगा है याचिका खारिज होने उन्हें झारखंड की एमपी एमएलए कोर्ट में पेश होना होगा मोदी सर ने मामले को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ पहला केस चाइबसा में दर्ज है जबकि 2 मामले रांची में पेंडिंग है