अंधविश्वास
अंधविश्वास जिंदा करने की आस में दोनों शव को घंटों गोबर में गाड़ कर रखा
गणपुर मरवाही बैकुंठपुर प्रदेश में गाजी चपेट में आने से 3 ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो झुलस गए जनकपुर में बटेगा टोला गांव में शनिवार दोपहर छानी के दौरान शिवचरण पिता मंगल 50 की गाज की चपेट में आने से मौत हो गई और बेटा अजीत सिंह उम्र 22 वर्ष संतोष सिंह 20 झुलस गए वहीं नागपुर में पेड़ के नीचे खड़े होने के दौरान गाज गिरने से आशीष की मौके पर ही मौत हो गई दूसरी ओर जीपीएम जिले के धनपुर गांव में गाज गिरने से 14 साल के दीपक यादव की मौत हो गई