EDUCATIONHOSPITALRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकवि काव्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदेशधार्मिकरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलवन विभागव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

यज्ञ से सारे कामनाओं की पूर्ति होती है और स्वर्वेद महाग्रंथ तो आध्यात्मिक ज्ञान का चेतन प्रकाश है(राष्ट्रव्यापी संकल्प यात्रा):संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज

All desires are fulfilled by Yagya and the great scripture Swarveda is the conscious light of spiritual knowledge (Nationwide Sankalp Yatra): Sant Pravar Vigyan Dev Ji Maharaj

 

 

The Narad news 24,,,,,,,,राजिम, रायपुर।।* सत्य पर पूर्ण विश्वास ही श्रद्धा है। जो श्रद्धावान है वही ज्ञान की प्राप्ति कर शांति का अनुभव करता है। अध्यात्म ही वह समाधान है जिससे सभी समस्याएं सुलझ जाती हैं।

उक्त उद्गार स्वर्वेद कथामृत के प्रवर्तक सुपूज्य संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज ने कलाम की कोठी भवन नवापारा राजिम में आयोजित एक दिवसीय जय स्वर्वेद कथा एवं ध्यान साधना सत्र में उपस्थित श्रद्धालुओं के मध्य व्यक्त किये।

अध्यात्म का महाशास्त्र है स्वर्वेद। स्वर्वेद आध्यात्मिक ज्ञान का चेतन प्रकाश है। जिसके आलोक में अविद्या, अंधकार, मिथ्याज्ञान नष्ट होते हैं। यह हमारी आध्यात्मिक यात्रा को सदैव जागृत रखता है। अशांति एवं वैमनस्य से पीड़ित विश्व मे शांति एवं सौहार्द की स्थापना करने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम स्वर्वेद है। जीवन मे स्वर्वेद का आचरण अनन्त ऊंचाइयों तक ले जाता है।

 

महाराज जी ने कहा कि कोई व्यक्ति अयोग्य नहीं। अच्छाइयां – बुराइयां सबके भीतर है। हमे दुर्बलताओं, कठिनाइयों से घबराना नहीं है। उन कठिनाइयों को दूर करने की जो प्रेरणा, जो शक्ति, जो सामर्थ्य है वह अध्यात्म के आलोक से, स्वर्वेद के स्वर से एक साधक को अवश्य ही प्राप्त होता है। क्योंकि हमारे भीतर अंतरात्मा रूप से परमात्मा ही तो स्थित है।

संत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज की दिव्यवाणी जय स्वर्वेद कथा के रूप में लगभग 2 घंटे तक प्रवाहित हुई । स्वर्वेद दोहों की संगीतमय प्रस्तुति से सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे।

 

आयोजकों ने बताया कि विहंगम योग सन्त समाज के शताब्दी समारम्भ महोत्सव एवं 25000 कुण्डीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ के निमित्त संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज 7 जुलाई से दक्षिण भारत से संकल्प यात्रा का शुभारंभ हो चुका है। संकल्प यात्रा दक्षिण भारत तमिलनाडु केरल पश्चात छत्तीसगढ़ में दूसरे दिन संकल्प यात्रा कार्यक्रम होते हुए बलरामपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद के बाद महाकुंभ की नगरी राजिम नवापारा में पहुँच चुकी है।

06 एवं 07 दिसंबर 2024 को विशालतम ध्यान – साधना केंद्र (मेडिटेशन सेंटर) स्वर्वेद महामंदिर, वाराणसी के पावन परिसर में 25000 कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ होना है। जिस क्रम में यह संकल्प यात्रा हो रही है जिससे अधिक से अधिक लोगों को पूरे भारत वर्ष में लाभ मिले।

इस शताब्दी समारम्भ महोत्सव में विहंगम योग के प्रणेता अनंत श्री सदगुरू सदाफल देव जी महाराज की 135 फिट से भी ऊंची प्रतिमा (Statue of Spirituality) का भी शिलान्यास होगा।

भक्तों ने अपनी लोक-संस्कृति की पुनीत परंपरा द्वारा सुपूज्य संत प्रवर श्री का हार्दिक स्वागत, सोत्साह गीत,संगीत, नृत्य एवं पुष्पवर्षा के साथ किया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के निदेशक बब्बन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष कोटेश्वर चापड़ी, प्रधान कार्यालय संजय पांडा, सत्येंद्र स्वर्वेदी, दिनेश सिंह, उमेश साहू, योगेश्वरानंद नेताम, प्रधान उपदेष्टा छत्तीसगढ़ सुश्री श्यामा कुमारी उसेंडी, जाधव राम साहू, सेवक राम साहू, तारक गुरुजी,पुरुषोत्तम सपहा, अमीरचंद गुरुजी, दिलीप प्रजापति, आर एन साहू, चंद्रशेखर साहू, तेजस्वी साहू, गोपाल साहू, रामेश्वर ध्रुव, गंगा बाई साहू, विमला दहिया, तान्या साहू, सोनी धीवर, लता साहू, आशा चौबे आदि की उपस्थिति रही।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button