
THE NARAD NEWS24…………………..जिले के उदयपुर में तीज त्योहार हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। भाद्र पक्ष को तीज के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए कठोर तप के साथ 24 घंटा निर्जला उपवास रहीं। शाम को व्रतधारी सुहागिन कल्पना भदोरिया, वीभा सिंह, निर्मला शुक्ला, अंजू कश्यप, विमला शुक्ला, पूनम शाक्य, किरण सोनी, गीता सिंह, ओमवती, गीता सिन्हा सहित अन्य महिलाएं शिव मंदिर में भजन-कीर्तन कर रामायण पाठ का गायन कीं। व्रतधारी महिलाएं शाम को सोलह श्रृंगार कर शंकर-पार्वती और श्री गणेशजी की बालू से मूर्ति बनाकर गंगाजल से जलाभिषेक कीं और चंदन, मौली, अक्षत, धतुर, भस्म गुलाल, अबीर के साथ आंक के पुष्प अर्पित किए। वहीं गणेशजी में दुर्वा और जनेव चढ़ाए।