BREKING NEWSEDUCATIONHOSPITALRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकानून व्यवस्थाछत्तीसगढ़देशपुलिस प्रशासनरायपुर पुलिसरोजगारलाइफस्टाइलव्यापारशिक्षास्वास्थ विभाग
थमे बस, ट्रकों के पहिए.ड्राइवरों के हड़ताल का आज दूसरा दिन, देश सहित छ.ग. में यात्री बसों के अलावा स्कूल बसों को भी रोक दिया
बाहर से आने वाली सब्जियों से भरे ट्रक बॉर्डर पर रोक दिए गए हैं. हड़ताल के पहला दिन होने की वजह से सब्जियों की कीमतें इतनी प्रभावित नहीं हुई है.लेकिन हड़ताल जल्दी समाप्त नहीं होने की स्थिति में सब्जियों की कीमत बढ सकती है.
The Narad news 24 रायपुर | आज ड्राइवरों के हड़ताल पर दूसरा दिन है. नए कानून भारतीय न्याय संहिता में एक्सीडेंट होने पर सजा के प्रावधान से देश भर के ड्राइवर नाराज हो गए हैं. सजा के प्रावधान को अव्यवहारिक बताते हुए ड्राइवरों ने 1 से 3 जनवरी तक हड़ताल करने का ऐलान किया है. इसी कड़ी में रायपुर सहित प्रदेशभर की बसों के अलावा ट्रैकों के पहिए भी थम गए हैं.
ड्राइवर ने यात्री बसों के अलावा स्कूल बसों को भी रोक दिया है. यात्री बसों के पहिए थमने की वजह से उन्हें एक जगह से दूसरी जगह तक सफर करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा कई लोगों ने नए साल के अवसर पर बाहर जाने मिनी रोड बुक कराए थे जिन्हें कैंसिल करना पड़ा. ड्राइवर की हड़ताल की वजह से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.
बाहर से आने वाली सब्जियों से भरे ट्रक बॉर्डर पर रोक दिए गए हैं. हड़ताल के पहला दिन होने की वजह से सब्जियों की कीमतें इतनी प्रभावित नहीं हुई है.लेकिन हड़ताल जल्दी समाप्त नहीं होने की स्थिति में सब्जियों की कीमत बढ सकती है.